Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत को कप्तान बनाकर LSG ने चला मास्टर स्ट्रोक, कप्तानी में कुछ ऐसा है उनका रिकॉर्ड

ऋषभ पंत को कप्तान बनाकर LSG ने चला मास्टर स्ट्रोक, कप्तानी में कुछ ऐसा है उनका रिकॉर्ड

IPL 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 16, 2025 20:29 IST, Updated : Mar 16, 2025 20:30 IST
Rishabh Pant
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें इस वक्त जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। टीम  इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पंत को मेगा ऑक्शन में LSG ने 27 करोड़ में खरीदा था और फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया है।

IPL में बतौर कप्तान ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि, ऋषभ पंत इससे पहले IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। आईपीएल में बतौर कप्तान के तौर पर उनके आंकड़ें देखें तो, उन्होंने अब तक 43 मैचों में टीम की कप्तानी की है। इसमें 24 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 19 में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान के रूप में उन्होंने बैटिंग में 35 से अधिक की औसत और 143 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1205 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 88 रन का है।

पंत की कप्तानी में ट्रॉफी जीतना चाहेगी लखनऊ सुपर जायंट्स

ऋषभ पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 111 आईपीएल मैचों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि, लखनऊ ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन करने के बाद ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों को खरीदा। एलएसजी ने आवेश खान (9.75 करोड़ रुपये) और आकाश दीप (8 करोड़ रुपये) को खरीदकर अपनी तेज गेंदबाजी अटैक को मजबूत किया। ऋषभ पंत की कोशिश अब यही होगी कि उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में खिताब अपने नाम करे। आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे। उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जरूर पहुंची थी, लेकिन एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।

IPL 2025 के लिए LSG का स्क्वॉड

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ ( आरटीएम), प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके

ये भी पढ़ें

IPL 2025 में इस गेंदबाज से होगा रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा खतरा, इतनी बार कर चुका है उन्हें आउट

IPL 2025: अगर जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस दे सकती है मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement