Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL Retention: टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, यहां देखें पूरा अपडेट

IPL Retention: टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, यहां देखें पूरा अपडेट

IPL Retention: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमें आज अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 31, 2024 12:30 IST, Updated : Oct 31, 2024 19:31 IST
IPL Retention Live Update
Image Source : GETTY IPL Retention Live Update

IPL Retention: आईपीएल 2025 के रिटेंशन लिस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब आ चुकी है। सभी 10 फ्रैंचाइजी ने कुल 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब ने सबसे कम 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया जबकि KKR और RR ने 6-6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखा। 

Latest Cricket News

आईपीएल रिटेंशन लाइव अपडेट

Auto Refresh
Refresh
  • 6:32 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट

    चेन्नई सुपर किंग्स (CSK):

    एमएस धोनी (4 करोड़), रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़) मथीशा पथिराना (13 करोड़)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी):

    विराट कोहली (21 करोड़) यश दयाल (5 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़)

    गुजरात टाइटंस:

    शुभमन गिल (16.5 करोड़), राशिद खान (18 करोड़), बी साई सुदर्शन (8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (चार करोड़) और शाहरुख खान (चार करोड़)

    कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर):

    सुनील नरेन (12 करोड़), रिंकू सिंह (13 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) और वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)

    सनराइजर्स हैदराबाद:

    हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये)

    दिल्ली कैपिटल्स (डीसी): 

    अक्षर पटेल (16.5 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

    राजस्थान रॉयल्स (आरआर):

    संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जयसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़)

    लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी):

    निकोलस पूरन (INR 21 करोड़), मयंक यादव (INR 11 करोड़), रवि बिश्नोई (INR 11 करोड़), मोहसिन खान (INR 4 करोड़), आयुष बदोनी (INR 4 करोड़)

    पंजाब किंग्स (पीबीकेएस):

    शशांक सिंह (INR 5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (INR 4 करोड़)

    मुंबई इंडियंस (एमआई):

    जसप्रीत बुमराह (INR 18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (INR 16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (INR 16.35 करोड़), रोहित शर्मा (INR 16.30 करोड़), तिलक वर्मा (INR 8 करोड़)

  • 6:28 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पंजाब ने सबसे कम खिलाड़ियों को किया रिटेन

    पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले काफी चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के रूप में चुना है। पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 

     

  • 6:26 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    LSG की रिटेंशन लिस्ट

    लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 के रिटेंशन लिस्ट में पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है। उनकी लिस्ट में केएल राहुल का नाम शामिल नहीं है। केएल राहुल ने आईपीएल 2022, 2023 और 2024 में LSG की कप्तानी की थी। उन्होंने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया है।

  • 6:13 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    GT ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन

    गुजरात टाइटंस ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है जबकि कप्तान शुभमन गिल को 16.5 करोड़ में रिटेन किया गया। साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा है। राहुल तेवतिया और शाहरुख खान बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं।

     

  • 6:13 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सनराइजर्स हैदराबाद ने किए मजबूत रिटेंशन

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पांच बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उनके रिटेंशन लिस्ट में तीन विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में उन्होंने पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड का नाम शामिल है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में उन्होंने अभिषेक शर्मा और नीतिश कुमार रेड्डी को रिटेन किया है। इन पांचों खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी में SRH की टीम पिछले सीजन फाइनल में गई थी।

  • 6:09 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ी किए रिटेन

    राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, संदीप शर्मा, सिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है।

  • 6:07 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    केकेआर ने खर्च किए इतने करोड़

    केकेआर ने रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ में रिटेन किया गया है। इसके अलावा हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को 4-4 करोड़ रुपए में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी टीम के साथ बरकरार रखा है।

  • 5:57 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    KKR ने 6 खिलाड़ी किए रिटेन

    कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 6 खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है। उनके रिटेंशन लिस्ट में सुनील नारायण, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, आंद्र रसल और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है।

  • 5:49 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ी किए रिटेन

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है। उन्होंने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है उसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल का नाम शामिल है। उन्होंने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ में रिटेन किया है।

     

  • 5:45 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    RCB ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार का नाम शामिल है। विराट कोहली को उन्होंने 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।

  • 5:39 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    CSK ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पाथिराना को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है। धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए गए हैं।

  • 5:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट

    मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह (18 करोड़),  सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या  (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.3 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़) को रिटेन किया है। 

  • 5:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    श्रेयस अय्यर, पंत और केएल राहुल नहीं होंगे रिटेन

    केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है। ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अपने-अपने टीमों के कप्तान थे। केएल राहुल LSG, ऋषभ पंत DC और श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। ये तीनों प्लेयर अब मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे।

  • 4:56 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    रिटेंशन का काउनडाउन शुरू

    रिटेंशन का काउंनडाउन शुरू हो गया है। अब से थोड़ी ही देर में सभी टीमें अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी। ऐसे में आप पल-पल के सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।

  • 12:36 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कहां देखें लाइव

    रिटेंशन की घोषणा टीमों द्वारा सोशल मीडिया पर की जाएगी, लेकिन इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 1 पर टीवी पर भी किया जाएगा। रिटेंशन की घोषणा की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी।

  • 12:35 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कितने बजे होगा रिटेंशन लिस्ट का ऐलान

    गुरुवार, 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। दीवाली की ये शाम कई खिलाड़ियों के लिए खास होने वाली है। बीसीसीआई ने इस बार रिटेंशन के लिए कई नए नियम लागू किए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement