
आईपीएल 2025 में अब तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं। चार टीमें अपने अपने मैच जीत चुकी है और चार को ही हार का सामना करना पड़ा है। अब केवल गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ही ऐसी दो टीमें बची हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। इन दोनों टीमों के बीच पांचवें मुकाबले में मंगलवार को अहमदाबाद के ऐतिहासिक मैदान पर भिड़ंत होगी। इस बीच अगर अब तक की बात की जाए तो अंक तालिका काफी दिलचस्प हो गई है। इस पर एक नजर डाली जानी चाहिए।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में टॉप पर
आईपीएल 2025 की अंक तालिका की बात की जाए तो इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स चार ऐसी टीमें हैं, जो अब तक अपने एक एक मैच जीत चुकी है। लेकिन इसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। उसका नेट रन रेट काफी ज्यादा है, जो बाकी टीमों पर भारी पड़ रहा है। एसआरएच का नेट रन रेट इस वक्त प्लस 2.200 का है, इसलिए टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद आता है नंबर आरसीबी का। जिसका नेट रन रेट अभी प्लस 2.137 का है। सीएसके की टीम तीसरे नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.493 का है। आज का मैच जीतने के साथ ही दिल्ली कैपिटलस की टीम नंबर चार पर पहुंच गई है। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.371 का है।
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा मुकाबला
एलएसजी, मुंबई इंडियंस, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अपना अपना मैच हार चुकी है, इसलिए उनके खाते में कोई भी अंक नहीं है। साथ ही सभी का नेट रन रेट भी माइनस में चल रहा है। इस बीच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला 25 मार्च को कोलकाता के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी, उसका भी खाता खुला जाएगा, वहीं हारने वाली टीम को अपने पहले अंक के लिए अभी और भी इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अभी तो शुरुआत है और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेंगे, अंक तालिका में पहले स्थान पर जाने के लिए जोर आजमाईश और भी ज्यादा होगी। आने वाले मैच भी काफी रोचक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें
जिस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, उसने दिल्ली कैपिटल्स का बजा दिया बैंड
निकोलस पूरन ने लगाई छक्कों की झड़ी, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मचा दी तबाही