आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों मिलती हैं। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिटेंशन पूरा हो चुका है। अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन 574 प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है, जो ऑक्शन में नजर आएंगे।
ऑक्शन में हिस्सा लेंगे 366 भारतीय प्लेयर्स
आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 574 प्लेयर्स सेलेक्ट किए गए हैं, जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें सहयोगी देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। विदेशी खिलाड़ियों के अभी 70 स्लॉट उपलब्ध हैं।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन दो दिन (रविवार, सोमवार) को होगा। ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगा। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में भारत के जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। इन सभी का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है। विदेशी प्लेयर्स जिनको मार्की लिस्ट में जगह मिली है उसमें कगिसो रबाडा, डेविड मिलर, मिचेल स्टार्क, लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर का नाम शामिल है, जिसमें मिलर का बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपये है।
पंजाब किंग्स के पास हैं सबसे ज्यादा पैसे
इस बार सभी फ्रेंचाइजियों को अपना-अपना स्क्वाड पूरा करने के लिए 120 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया था। कोई भी टीम अपने स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 25 प्लेयर्स और कम से कम 18 खिलाड़ी रख सकती है। रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110 करोड़ रुपये बचे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने सिर्फ दो ही प्लेयर्स को रिटेन किया था।
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम क्यों नहीं जा रही पाकिस्तान? BCCI जल्द ICC को इस पर दे सकता है जवाब