
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है, जिसको लेकर सभी 10 टीमों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच मुंबई इंडियंस की टीम ने आगामी सीजन को लेकर अपने स्क्वाड में बदलाव का ऐलान किया है। दरअसल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा अल्लाह गजनफर चोटिल होने की वजह से आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं, जिसमें उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 4 हफ्तों का समय लगेगा, ऐसे में अब मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान किया है।
मुजीब उर रहमान को बनाया मुंबई इंडियंस ने अपना हिस्सा
आईपीएल 2025 के मेगा प्लेयर ऑक्शन में अफगानिस्तान टीम के 23 साल स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को किसी भी टीम ने अपना हिस्सा बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वहीं अब अल्लाह गजनफर के बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपना हिस्सा बनाने का फैसला किया है। मुजीब अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित की गई अफगानिस्तान की टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। हालांकि आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले मुजीब के पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में वह मुंबई इंडियंस की तरह से खेलने के लिए पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे।
अब तक इन 2 टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं मुजीब उर रहमान
मुजीब उर रहमान को लेकर बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 2 टीमों की तरफ से खेला है, जिसमें आईपीएल में अपना डेब्यू पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए किया था और इसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा भी बने। मुजीब ने साल 2021 में आखिरी बार आईपीएल में कोई मुकाबला खेला था। अब तक मुजीब को आईपीएल में 19 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 19 विकेट 31.16 के औसत से हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट था।
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की ऐसी जीत, अब तक WPL के इतिहास में नहीं कर पाई कोई भी टीम ऐसा
ऑक्शन में सबसे महंगा बिका 33 साल का तेज गेंदबाज, इस फ्रैंचाइजी टीम ने खरीदा