Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL के नंबर 1 कप्तान हैं एमएस धोनी, इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम

IPL के नंबर 1 कप्तान हैं एमएस धोनी, इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 15, 2025 16:16 IST, Updated : Mar 15, 2025 16:16 IST
Sachin Tendulkar & MS Dhoni
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर & एमएस धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। वहीं सभी 10 टीमों के कप्तान भी चाहेंगे कि, उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल खिताब को अपने नाम करे। इस लीग में अब तक 17 संस्करण खेले जा चुके हैं। उस 17 सीजन में कुछ ही कप्तान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी टीम को लगातार सफलताएं दिलाई हैं। उनमें से एक एमएस धोनी हैं। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया है। यही कारण है कि चेन्नई की गिनती सबसे सफल फ्रेंचाइजी में की जाती है। वहीं बतौर कप्तान एमएस धोनी का जीत% भी इस टूर्नामेंट में अन्य कप्तानों की तुलना में सबसे ज्यादा है।

एमएस धोनी के बाद है सचिन तेंदुलकर का नाम

एमएस धोनी ने IPL में 226 मैचों में CSK की कप्तानी की, जिसमें से उन्हें 133 मैचों में जीत मिली और 91 में हार का सामना करना पड़ा। उनका जीत% 58.84 का है जो अन्य किसी भी कप्तान की तुलना में सबसे ज्यादा है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने अपने IPL करियर में 51 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्हें 30 में जीत और 21 में हार का सामना करना पड़ा। उनका जीत % 58.82 का रहा। वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ का नाम है। उसके बाद चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का नाम है।

बतौर कप्तान IPL में हाईएस्ट जीत%

  • एमएस धोनी: मैच- 226, जीत- 123, हार- 91, जीत%- 58.84
  • सचिन तेंदुलकर: मैच- 51, जीत- 30, हार- 21, जीत%- 58.82
  • स्टीव स्मिथ: मैच- 43, जीत- 25, हार- 17, जीत%- 58.13
  • हार्दिक पांड्या: मैच- 45, जीत- 26, हार- 19, जीत%- 57.77
  • रोहित शर्मा: मैच-158, जीत- 89, हार- 69, जीत%- 56.33

आपको बता दें कि ये रिकॉर्ड उन कप्तानों के हैं जिन्होंने कम से कम से 40 IPL मैचों में कप्तानी की है।

टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इस सीजन एमएस धोनी एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर CSK के लिए खेलेंगे। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे। वहीं मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे।

यह भी पढ़ें: 

संजू सैमसन की फिटनेस पर आया अपडेट, इस भारतीय प्लेयर के लिए बन सकता बड़ा मौका

अक्षर के कप्तान बनते ही केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया सामने, ये बात कहकर जीता दिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement