Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Orange Cap लिस्ट ये प्लेयर पहुंचा दूसरे नंबर पर, मोहम्मद सिराज ने पर्पल कैप लिस्ट में मारी लंबी छलांग

Orange Cap लिस्ट ये प्लेयर पहुंचा दूसरे नंबर पर, मोहम्मद सिराज ने पर्पल कैप लिस्ट में मारी लंबी छलांग

आईपीएल 2025 के सीजन में ऑरेंज कैप की लिस्ट में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन जहां अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, तो वहीं पर्पल कैप लिस्ट में सिराज ने भी लंबी छलांग लगाई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Apr 07, 2025 1:49 IST, Updated : Apr 07, 2025 6:20 IST
Sai Sudharsan And Mohammed Siraj
Image Source : AP साईं सुदर्शन और मोहम्मद सिराज

आईपीएल 2025 के सीजन में अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम भी शानदार प्रदर्शन करने के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं इसके अलावा 19वें मैच के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट और पर्पल कैप लिस्ट में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेने के साथ मोहम्मद सिराज ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है।

मोहम्मद सिराज 9 विकेट के साथ पहुंचे दूसरे नंबर पर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद सिराज का गेंद से उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 17 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। इसी के साथ अब सिराज पर्पल कैप की लिस्ट में 9 विकेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें उनका औसत 13.77 का है। वहीं अभी इस लिस्ट में पहले नंबर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा नूर अहमद है जिन्होंने इस सीजन कुल 10 विकेट हासिल किए हैं। वहीं लिस्ट में मिचेल स्टार्क 9 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है।

साईं सुदर्शन 191 रनों के साथ निकोलस पूरन के करीब पहुंचे

ऑरेंज कैप की लिस्ट को लेकर बात की जाए तो उसमें साईं सुदर्शन 191 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचने के साथ पहली पोजीशन पर 201 रनों के साथ काबिज निकोलस पूरन के काफी करीब पहुंच गए हैं। वहीं मिचेल मार्श अब 184 रनों के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑरेंज कैप लिस्ट में हेनरिक क्लासेन 152 रनों के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद सिराज IPL में ये कारनामा करने वाले बने 12वें भारतीय तेज गेंदबाज, बने स्पेशल क्लब का हिस्सा

RCB के खिलाफ मुंबई में होगी बुमराह और रोहित की वापसी? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement