Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MI vs RCB Aaj Ka Match Kaun Jitega: मुंबई या आरसीबी कौन मारेगा बाजी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?

MI vs RCB Aaj Ka Match Kaun Jitega: मुंबई या आरसीबी कौन मारेगा बाजी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?

MI vs RCB: आईपीएल 2025 का 20वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Apr 07, 2025 06:20 am IST, Updated : Apr 07, 2025 11:17 am IST
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुंबई बनाम आरसीबी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 20वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इस सीजन 4 मैच खेले हैं और उसमें से सिर्फ एक को अपने नाम करने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 3 मैच अब तक खेले हैं जिसमें वह 2 जीतने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना आसान काम हो सकता है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है जैसा कि पिछले मुकाबले में देखने को मिला था। वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार के औसत स्कोर को देखा जाए तो आईपीएल के 119 मैचों में ये 171 रनों का रहा है। वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 65 मैचों में जीत हासिल की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस - विल जैक, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

विराट कोहली और ट्रेंट बोल्ट के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें

इस मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है, जिनका आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्ले से काफी बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिला है। वहीं कोहली का अभी तक इस सीजन प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है, जिसमें वानखेड़े की बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन अहम रहने वाला है। नई गेंद से यदि बोल्ट विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऐसे में उनकी टीम आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोक सकती है।

आंकड़ों में मुंबई भारी तो आरसीबी के साथ उनका फॉर्म

इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है उसको लेकर यदि आंकड़ों को देखा जाए तो उसमें मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा भारी दिखता है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 33 मैचों में से 19 को अपने नाम किया है। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड एक-दूसरे के खिलाफ देखा जाए तो उसमें भी मुंबई इंडियंस ने 10 में से 7 मैचों को जीता है। हालांकि इस सीजन यदि फॉर्म को ध्यान में रखा जाए तो आरसीबी की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

ये भी पढ़ें

RCB के खिलाफ मुंबई में होगी बुमराह और रोहित की वापसी? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

GT के खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला चला तो लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारत में हासिल करेंगे खास मुकाम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement