Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 ऑक्शन का ये टाइम नोट कर लीजिए, नहीं तो पछताना पड़ेगा

IPL 2025 ऑक्शन का ये टाइम नोट कर लीजिए, नहीं तो पछताना पड़ेगा

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। इसके लिए अब टाइम का भी ऐलान कर दिया गया है। नीलामी का आगाज भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद होगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: November 22, 2024 13:53 IST
ipl- India TV Hindi
Image Source : PTI IPL 2025 ऑक्शन का ये टाइम नोट कर लीजिए, नहीं तो पछताना पड़ेगा

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 भले ही अभी दूर है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी तैयारी अब करीब है। अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन के लिए अब मेगा ऑक्शन होने वाला है। बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में पूरी दुनिया के खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। अब इसमें ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस बीच जो खिलाड़ी इस बार ऑक्शन के मैदान में हैं, उनकी धुकधकी बढ़ी हुई है कि उन पर कौन कौन सी टीमें दांव लगाएंगी और कितनी कीमत उन पर लगेगी। इस बीच अब मेगा ऑक्शन का टाइम आप नोट कर लीजिए, नहीं तो आपके पास पछताने के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं होगा। 

24 और 25 नवंबर को साढ़े तीन बजे से शुरू होगी नीलामी 

जिस दिन यानी 24 और 25 नवंबर को आईपीएल का मेगा ऑक्शन होगा, उस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भी खेला जा रहा होगा। लेकिन बीसीसीआई ने इस बात का इंतजाम किया हुआ है कि मैच और ऑक्शन की टाइमिंग आपस में टकराएं नहीं, ताकि दर्शन दोनों का आनंद ले सकें। पहले खबर आई थी कि मेगा ऑक्शन एक बजे से शुरू होगा। जो मैच के टाइम से टकरा रहा था। इसके बाद खबर आई कि तीन बजे से ऑक्शन होगा। लेकिन अब फाइनल वक्त सामने आ गया है। पता चला है कि मेगा ऑक्शन भारतीय समय अनुसान दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद होगा ऑक्शन 

जहां तक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात है तो ये दो बजकर 50 मिनट पर खत्म हो जाएगा। अगर ओवर पूर नहीं हुए तो भी मुकाबला ज्यादा से ज्यादा 3 बजकर 20 मिनट तक ही जाएगा। ऐसे में टकराव से बचने के लिए बीसीसीआई ने अब साढ़े तीन बजे का टाइम सेट किया है। तब तक किसी भी हालत में मैच जाता हुआ नहीं दिख रहा है। हालांकि अब तब तक टेस्ट मैच खत्म हो गया, तब तो और भी कोई दिक्कत की बात नहीं है। अब मैच होगा भी तो मैच के तुरंत बाद आप लाइव ऑक्शन का एक्शन आप देख पाएंगे। 

कई बड़े खिलाड़ी आ रहे हैं इस बार नीलामी के मैदान में 

जहां तक मेगा ऑक्शन की बात करें तो इस बार इसको लेकर रोमांच इसलिए भी है, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी नीलामी में आ रहे हैं। इसमें ऋषभ पंत से लेकर केएल राहुल तक और श्रेयस अय्यर से लेकर ईशान किशन तक के नाम शमिल हैं। मोहम्मद सिराज और शमी के नाम पर भी ऑक्शन में बोली लगती हुई नजर आएगी। कई टीमों को अपने कप्तान की भी जरूरत है। कई साल बाद ऐसा हो रहा है कि इतने बड़े खिलाड़ी नीलामी में एक साथ नजर आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें 

VIDEO: ऋषभ पंत और नाथन लॉयन में बीच मैदान क्या हुई बात, आप भी सुनिए

IND vs AUS: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फेल होते ही आई मीम्स की बाढ़, देखें फैंस के कुछ मजेदार रिएक्शन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement