
Shardul Thakur: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो चुका है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम कोलकाता को हराने में सफल रही। अब IPL 2025 के दूसरे मैच में SRH और राजस्थान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी जबकि तीसरा मैच चेन्नई और मुंबई के बीच आज (23 मार्च) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। IPL के 18वें सीजन में तीसरे दिन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने अभियान का आगाज करेगी। इस मैच से एक दिन पहले लखनऊ के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के चोटिल गेंदबाज मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। मोहसिन की जगह शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री हो गई है। IPL ने ये जानकारी दी।
मोहसिन खान IPL 2025 से बाहर
IPL ने बयान जारी कर बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर ठाकुर को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से उनके रिजर्व प्राइस 2 करोड़ रुपये पर साइन किया गया है। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शार्दुल के पास IPL का अच्छा-खासा अनुभव है। एलएसजी अपने IPL 2025 अभियान की शुरुआत सोमवार, 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी।
मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
शार्दुल ठाकुर 2015 से IPL का हिस्सा हैं और अब तक 5 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पिछले सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे और 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई ने रिलीज कर दिया। मेगा ऑक्शन में शार्दुल पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे। अब उन्हें IPL के आगाज के साथ ही LSG ने अपने साथ जोड़ लिया है। IPL के 95 मैचों में वह 94 विकेट ले चुके हैं। 36 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इस सीजन उनकी कोशिश अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए IPL में 100 विकेट पूरे करने की होगी।
एसेक्स से किया था करार
पैर की सर्जरी के बाद मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 505 रन बनाने और 35 विकेट लेने वाले ठाकुर ने पिछले महीने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ करार किया था। हालांकि, ठाकुर ने एसेक्स को पहले ही सचेत कर दिया था कि अगर किसी IPL फ्रैंचाइजी को रिप्लेसमेंट की दरकार होगी, तो वह इस ऑफर को स्वीकार कर लेंगे। अब भारतीय गेंदबाज के LSG से जुड़ने से एसेक्स को तगड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: धोनी के पास इतिहास रचने का शानदार मौका, निशाने पर एडम गिलक्रिस्ट का महाकीर्तिमान