IPL 2025 LSG Player Retention: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेंशन का ऐलान कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान को ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यानी LSG ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि लखनऊ केएल को अपने साथ बरकरार नहीं रखेगी। लखनऊ ने निकोलस पूरन को सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया जबकि रवि बिश्नोई और मयंक यादव को 11-11 करोड़ रुपये में रिटेन किया। मोहसिन खान और आयुष बडोनी 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से रिलीज होने के बाद अब केएल राहुल IPL मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। बता दें, हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने और नीलामी के लिये 120 करोड़ रूपये का पर्स है। सभी टीमों के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प था लेकिन सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने ही 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। इन दोनों टीमों के अलावा बाकी की 8 टीमें अब ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड लेकर ऑक्शन में उतरेंगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी।
IPL 2024 में ऐसा था लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), रवि बिश्नोई, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, युद्धवीर चरक, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, अरशद खान, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: पंजाब किंग्स का बड़ा ऐलान, ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विदेशी सहित 5 धाकड़ खिलाड़ियों को किया रिटेन