
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करें। जब भी ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में आमने-सामने हुई हैं, तो वहां फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। इस मैच में भी फैंस वही उम्मीद लगाए बैठे होंगे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस KKR vs RCB मुकाबले के दौरान ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां पर पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, फिर वहां स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है। गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को इस पिच से मदद मिलती है। इस मैदान पर औसत स्कोर180 रन है। अब तक ईडन गार्डन्स में आईपीएल के कुल 93 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55 मैचों में बाजी मारी है। ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।
ईडन गार्डन्स के आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स
- मैच- 93
- पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जीते मैच- 38
- लक्ष्य का पीछे करते हुए टीम ने जीते मैच- 55
- टॉस जीतने वाली टीम ने जीते मैच- 49
- टॉस हारने वाली टीम ने जीते मैच- 44
- हाईएस्ट स्कोर- 262/2
- लोएस्ट स्कोर- 49/10
- लक्ष्य का पीछा करते हुए हाईएस्ट स्कोर- 262/2
- पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 180
मैच के दौरान कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम
वहीं इस मैच के लिए कोलकाता के मौसम की बात करें तो वो उतना अच्छा नहीं लग रहा है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन बारिश की संभावना 75% है। ऐसे में बारिश के चलते यह मैच भी रद्द हो सकता है। एक अच्छी बात ये है कि जब यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा तब बारिश की संभावना सिर्फ 45% है। ऐसे में अब फैंस चाहेंगे कि यह मैच बिना किसी रूकावट के खेला जाए।
यह भी पढ़ें
NZ vs PAK: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, हसन नवाज की शतकीय पारी के बदौलत बनाया ये खास रिकॉर्ड