आईपीएल 2024 सीजन का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अगले सीजन को लेकर होने वाले मेगा प्लेयर्स ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें चौंकाने वाला फैसला फ्रेंचाइजी की तरफ से देखने को मिला है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में पिछले सीजन जहां मिचेल स्टार्क से लेकर एक से एक बेहतरीन मैच विनर खिलाड़ी मौजूद थे, जिसमें उन्होंने अगले सीजन के प्लेयर ऑक्शन से पहले सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। KKR ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है।
केकेआर की टीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने लंबे समय के बाद आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया था, जिसके बाद आगामी सीजन को लेकर उनके कोचिंग स्टाफ से लेकर सभी में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसके अलावा केकेआर की टीम ने पिछले सीजन ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को भी रिटेन नहीं किया है, जो फैंस के लिए किसी हैरानी से कम नहीं है। केकेआर की तरफ से मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट को देखा जाए तो उसमें उन्होंने 6 प्लेयर्स को रिटेन करने का फैसला किया है। रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में सुनील नरेन के अलावा रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है।
रिंकू सिंह को सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ में रिटेन किया गया है। इसके अलावा हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को 4-4 करोड़ रुपये में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी टीम के साथ बरकरार रखा है।
केकेआर की नजरें अब ऑक्शन में नए कप्तान की खोज पर
अब केकेआर की तरफ से अगले सीजन के लिए प्लेयर्स रिटेंशन लिस्ट के नाम का ऐलान होने के बाद उन्हें अब ऑक्शन में नए कप्तान की खोज भी करनी होगी, जिसमें उनके पास कई बड़े दिग्गजों के विकल्प भी मौजूद रहने वाले हैं। इसके अलावा सिर्फ चार प्लेयर्स जिसमें एक अनकैप्ड हर्षित राणा भी शामिल है उन्हें रिटेन करने के साथ ऑक्शन में केकेआर पर्स में एक बड़ी रकम के साथ पहुंचेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
यह भी पढ़ें
रिटेंशन की रेस में बहुत पीछे केएल राहुल, LSG छोड़ सकती है कप्तान का साथ
पारी की पहली गेंद पर बन गए 10 रन, आखिर कैसे हुआ ये चमत्कार; जानें इसके पीछे की पूरी वजह