
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलेगी। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में अपने सबसे अहम खिलाड़ी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मैदान पर खेलने उतरेगी। बुमराह जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस साल की शुरुआत में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बैक इंजरी की वजह से बीच मैच में बाहर हो गए थे वह अब तक पूरी तरह फिट घोषित नहीं हुए हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे। वहीं बुमराह ने अपनी वापसी को लेकर तैयारी तेज कर दी है, जिसमें वह एनसीए पहुंचे हैं जो मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी एक अच्छी खबर है।
फिट घोषित होने पर जल्द मैदान पर करेंगे वापसी
जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार एनसीए पहुंचे हैं, जिसमें पिछली बार जब वह पहुंचे थे तो उस समय उन्हें गेंदबाजी करने में कुछ दर्द का अनुभव हुआ था। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद बुमराह को कुछ दिन बाद आने की सलाह दी गई थी। इस बार जब बुमराह अब पहुंचे हैं तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे। अगर उन्हें गेंदबाजी के दौरान किसी तरह के दर्द या अन्य कोई शिकायत नहीं होती है तो आईपीएल के 18वें सीजन में खेलने के लिए उन्हें हरी झंडी मिल जाएगी। हालांकि इसमें करीब एक सप्ताह का समय जरूर लग जाएगा जिससे बुमराह का मुंबई इंडियंस के लिए पहले 2 मैचों से बाहर होना तय है।
जयवर्धने ने भी बुमराह की जल्द वापसी को लेकर दिया था बयान
मुंबई इंडियंस टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने से जसप्रीत बुमराह का शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि हमें उनकी कमी जरूर खलेगी लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे। हम लगातार उनकी फिटनेस अपडेट पर नजरें बनाए हुए हैं और हमें इंतजार करना होगा कि आगे हमें क्या अपडेट मिलती है।
यहां पर देखिए बुमराह का आईपीएल करियर
मैच | 133 |
विकेट | 165 |
औसत | 22.52 |
इकोनॉमी रेट | 7.3 |
ये भी पढ़ें
IPL 2025: BCCI ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला, गेंदबाजों को होगा जबरदस्त फायदा
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए BCCI ने खोला खजाना, पैसों की कर दी बारिश