Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह को लेकर आई राहत भरी खबर, जल्द मैदान पर हो सकती है वापसी

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह को लेकर आई राहत भरी खबर, जल्द मैदान पर हो सकती है वापसी

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम आगामी आईपीएल के 18वें सीजन में अपने शुरुआती कुछ मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह के बिना खेलते हुए नजर आएगी। बुमराह अब तक पूरी तरह फिट घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन वह जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 20, 2025 16:59 IST, Updated : Mar 20, 2025 18:38 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : PTI जसप्रीत बुमराह

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलेगी। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में अपने सबसे अहम खिलाड़ी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मैदान पर खेलने उतरेगी। बुमराह जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस साल की शुरुआत में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बैक इंजरी की वजह से बीच मैच में बाहर हो गए थे वह अब तक पूरी तरह फिट घोषित नहीं हुए हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे। वहीं बुमराह ने अपनी वापसी को लेकर तैयारी तेज कर दी है, जिसमें वह एनसीए पहुंचे हैं जो मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी एक अच्छी खबर है।

फिट घोषित होने पर जल्द मैदान पर करेंगे वापसी

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार एनसीए पहुंचे हैं, जिसमें पिछली बार जब वह पहुंचे थे तो उस समय उन्हें गेंदबाजी करने में कुछ दर्द का अनुभव हुआ था। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद बुमराह को कुछ दिन बाद आने की सलाह दी गई थी। इस बार जब बुमराह अब पहुंचे हैं तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे। अगर उन्हें गेंदबाजी के दौरान किसी तरह के दर्द या अन्य कोई शिकायत नहीं होती है तो आईपीएल के 18वें सीजन में खेलने के लिए उन्हें हरी झंडी मिल जाएगी। हालांकि इसमें करीब एक सप्ताह का समय जरूर लग जाएगा जिससे बुमराह का मुंबई इंडियंस के लिए पहले 2 मैचों से बाहर होना तय है।

जयवर्धने ने भी बुमराह की जल्द वापसी को लेकर दिया था बयान

मुंबई इंडियंस टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने से जसप्रीत बुमराह का शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि हमें उनकी कमी जरूर खलेगी लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे। हम लगातार उनकी फिटनेस अपडेट पर नजरें बनाए हुए हैं और हमें इंतजार करना होगा कि आगे हमें क्या अपडेट मिलती है।

यहां पर देखिए बुमराह का आईपीएल करियर

मैच 133
विकेट 165
औसत 22.52
इकोनॉमी रेट 7.3

ये भी पढ़ें

IPL 2025: BCCI ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला, गेंदबाजों को होगा जबरदस्त फायदा

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए BCCI ने खोला खजाना, पैसों की कर दी बारिश

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement