Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की प्लेयर रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ऑक्शन से पहले इनको किया रिटेन

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की प्लेयर रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ऑक्शन से पहले इनको किया रिटेन

IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं, जिसमें 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमों ने मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया है। इसी में गुजरात टाइटंस ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का खुलासा कर दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 31, 2024 18:08 IST, Updated : Oct 31, 2024 21:54 IST
Gujarat Titans Player Retention List
Image Source : AP गुजरात टाइटंस ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नाम का किया ऐलान।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का भी आयोजन होगा जिसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स को लेकर पहले ही नियमों का ऐलान कर दिया गया था। जिसमें आज सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया है। इसी में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने भी ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का खुलासा कर दिया है, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल को रिटेन करने के साथ 4 और प्लेयर्स को भी रिटेन करने का फैसला किया है।

गुजरात टाइटंस ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है जबकि कप्तान शुभमन गिल को 16.5 करोड़ में रिटेन किया गया। साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा है। राहुल तेवतिया और शाहरुख खान बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं।

गुजरात टाइटंस के लिए पिछला सीजन रहा था काफी खराब

शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल 2024 का सीजन खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम के लिए पिछला सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा था, जिसमें उन्होंने 8वें नंबर पर रहते हुए खत्म किया था। गुजरात टाइटंस की टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ 5 में ही जीत हासिल की थी, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने अपने 2 बड़े प्लेयर्स कप्तान शुभमन गिल और राशिद खान को रिटेन करने का फैसला किया है। गुजरात की टीम में एक से एक बेहतरीन प्लेयर्स मौजूद थे जो अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे में ऐसे कई प्लेयर्स की अगले सीजन में दूसरी टीमों से भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

गुजरात टाइटंस की टीम ने इस प्लेयर्स को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले किया रिटेन: शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान।

ये भी पढ़ें

रुतुराज गायकवाड़ खाता तक खोलने में भी नहीं हो सके कामयाब, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते गोल्डन डक पर लौटे पवेलियन

पारी की पहली गेंद पर बन गए 10 रन, आखिर कैसे हुआ ये चमत्कार; जानें इसके पीछे की पूरी वजह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail