Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 का शेड्यूल जारी, लेकिन इन दो टीमों के कप्तानों का कुछ अता पता ही नहीं

IPL 2025 का शेड्यूल जारी, लेकिन इन दो टीमों के कप्तानों का कुछ अता पता ही नहीं

आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, लेकिन दो टीमें ऐसी हैं, जिनके कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 17, 2025 8:21 IST, Updated : Feb 17, 2025 8:21 IST
kl rahul and rishabh pant
Image Source : PTI केएल राहुल और ऋषभ पंत

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। पहले से ही ये तय था कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन मार्च में शुरू होगा, लेकिन तारीख को लेकर सस्पेंस था। लेकिन अब बीसीसीआई ने तय कर दिया है कि आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। इस दिन केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने सामने होंगी और पहला ही मैच कोलकाता के ऐतिहासि​क ईडन गार्डेंस के मैदान पर होगा। इस बीच अब पहले मैच में करीब एक महीने का वक्त है, लेकिन दो टीमें ऐसी हैं, जिनका कप्तान ही तय नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही साफ हो जाएगा कि टीम का नया कप्तान कौन होगा। 

केकेआर का कौन होगा अगला कप्तान, अभी तक साफ नहीं है तस्वीर 

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीरीज में भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पिछले साल जब इस सीजन के लिए नीलामी हुई तो कई टीमें कप्तानों की तलाश कर रही थीं। इन्हीं में से दो टीमें हैं, केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स। पिछले सीजन केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, जिनकी कप्तानी में टीम ने खिताब भी अपने नाम किया था। लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। श्रेयस अय्यर फिर से जब नीलामी में गए तो पंजाब किंग्स ने उन पर मोटा दांव लगाकर उन्हें अपने पाले में कर लिया। अब वे पंजाब के कप्तान हैं। ऐसे में अब सवाल यही है कि इस बार केकेआर की कप्तानी कौन करेगा। 

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर भी सस्पेंस बरकरार 

दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम की कमान पिछली बार ऋषभ पंत के हाथों में थी। इस बार जब ऋषभ को रिलीज किया गया तो वे एलएसजी के पास चले गए और टीम ने उन्हें अपना कप्तान भी बना दिया है। लेकिन अब दिल्ली की कप्तानी कौन करेगा। इसके लिए टीम के पास कई सारे विकल्प हैं। एलएसजी और पंजाब ​किंग्स की कप्तानी कर चुके केएल राहुल टीम के साथ हैं। वे कप्तान बन सकते हैं। वहीं फॉफ डुप्लेसी भी इस बार दिल्ली की टीम में शामिल हैं। अक्षर पटेल भी टीम के कप्तान के एक प्रबल दावेदार हैं। लेकिन देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किस पर दांव लगता है। लेकिन जो भी हो टीमों को जल्द से जल्द अपने कप्तानो के नाम बताने होंगे, क्योंकि केकेआर को तो इस सीरीज का पहला ही मैच खेलना था। 

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम: रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नोर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम: केएल राहुल, हैरी ब्रूक, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, दुशमंथा चमीरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम। 

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस टीम ने जीते बैक टू बैक चार मुकाबले, टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल

WPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन का प्वाइंट्स टेबल में दबदबा जारी, मुंबई इंडियंस की हालत खराब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement