Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DC vs LSG: बल्लेबाज या गेंदबाज, विशाखापट्टनम की पिच पर कौन करेगा राज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

DC vs LSG: बल्लेबाज या गेंदबाज, विशाखापट्टनम की पिच पर कौन करेगा राज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Visakhapatnam Pitch Report: IPL 2025 का चौथा मैच दिल्ली और लखनऊ के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान वहां की पिच का मिजाज कैसा रहेगा, आइए हम आपको बताते हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 23, 2025 21:00 IST, Updated : Mar 23, 2025 21:00 IST
Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium
Image Source : GETTY विशाखापट्टनम की पिच

आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। यह मैच सोमवार (24 मार्च) को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। पिछले साल दोनों टीमें नेट रन रेट की वजह से प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। ऐसे में इस सीजन दिल्ली और लखनऊ की टीम पहले मैच को जीतकर शुरुआत से ही मोमेंटम को बनाए रखना चाहेगी। ऐसे में इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा। वहां की पिच पर किसे ज्यादा मदद मिलेगी। 

DC vs LSG: कैसा रहेगा विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज

विशाखापट्टनम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है। यहां स्पिनर्स के खिलाफ बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता हैं और वह यहां असरदार साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद उन्हें पिच से अधिक मदद नहीं मिलेगी। यहां टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। दूसरी पारी में ओस आने की वजह से टॉस जीतने वाला कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 15 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 7 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड KKR (272/7 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024) के नाम दर्ज है। वहीं न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड MI (92 बनाम SRH, 2016) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है।

लखनऊ ने इस मैदान पर नहीं खेला है एक भी मैच

DC ने इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ उन्हें 3 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले सीजन में यहां पर DC ने 2 मैच खेले थे, जिसमें से 1 में जीत और 1 में हार दर्ज की थी। दूसरी तरफ LSG ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में DC अपने पहले मैच में यहां पर जीत दर्ज करना चाहेगी।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement