
आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। यह मैच सोमवार (24 मार्च) को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। पिछले साल दोनों टीमें नेट रन रेट की वजह से प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। ऐसे में इस सीजन दिल्ली और लखनऊ की टीम पहले मैच को जीतकर शुरुआत से ही मोमेंटम को बनाए रखना चाहेगी। ऐसे में इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा। वहां की पिच पर किसे ज्यादा मदद मिलेगी।
DC vs LSG: कैसा रहेगा विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज
विशाखापट्टनम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है। यहां स्पिनर्स के खिलाफ बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता हैं और वह यहां असरदार साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद उन्हें पिच से अधिक मदद नहीं मिलेगी। यहां टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। दूसरी पारी में ओस आने की वजह से टॉस जीतने वाला कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 15 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 7 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड KKR (272/7 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024) के नाम दर्ज है। वहीं न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड MI (92 बनाम SRH, 2016) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है।
लखनऊ ने इस मैदान पर नहीं खेला है एक भी मैच
DC ने इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ उन्हें 3 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले सीजन में यहां पर DC ने 2 मैच खेले थे, जिसमें से 1 में जीत और 1 में हार दर्ज की थी। दूसरी तरफ LSG ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में DC अपने पहले मैच में यहां पर जीत दर्ज करना चाहेगी।