Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: धोनी का अगला सीजन खेलना हुआ पक्का, CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025: धोनी का अगला सीजन खेलना हुआ पक्का, CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025: पांच बार IPL का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगले सीजन को लेकर होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: October 31, 2024 18:51 IST
CSK- India TV Hindi
Image Source : GETTY चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2025 CSK Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन के लिए रिटेन हुए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही  साफ हो गया है कि महेंद्र सिंह धोनी (MSD) एक बार फिर IPL में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। दरअसल, IPL में सभी फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी थी। ऐसे में 5 बार की IPL चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एमएस धोनी को रिटेन कर लिया है। दिलचस्प बात ये है कि धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है। यानी CSK ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये में धोनी को अपनी टीम में बरकरार रखा है।

बता दें, पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में BCCI ने फैसला किया कि जिन भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम पांच कैलेंडर ईयर में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा। अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए रिटेन करने का खर्चा चार करोड़ रुपये रखा था। धोनी ने भी 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। यही वजह है कि CSK ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना (विदेशी) को रिटेन किया है। 

CSK फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कीमत 18-18 करोड़ में ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है। मथीशा पाथिराना को 13 करोड़ में जबकि शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ दिए गए हैं।

CSK द्वारा रिटेन किए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट: एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना (विदेशी) ।

IPL 2024 में ऐसा था चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड: एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक चाहर, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, अजय मंडल, निशांत सिंधु, शेख रशीद, समीर रिजवी, अवनीश राव अरावेली, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: पंजाब किंग्स का बड़ा ऐलान, ऑक्शन से पहले सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विदेशी सहित 5 धाकड़ खिलाड़ियों को किया रिटेन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement