
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने से पहले कुछ नए नियम लागू किए हैं, जिसमें कुछ रूल को बदला भी गया है। 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई में हुई सभी 10 कप्तानों के साथ मीटिंग के बाद स्लो ओवर रेट नियम के उल्लंघन के मामले में कप्तानों पर लगाने वाले बैन के नियम में बदलाव का फैसला किया है।
अब कप्तानों के खाते में जुड़ेंगे डिमेरिट प्वाइंट
बीसीसीआई ने अब आईपीएल में कप्तानों पर स्लो ओवर रेट नियम के उल्लंघन के मामले में उनके खाते में डिमेरिट प्वाइंट जोड़ने का फैसला किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब कप्तानों को स्लो ओवर रेट रूल में आईसीसी के नियम की तरह डिमेरिट प्वाइंट दिए जाएंगे जो तीन साल तक रहेंगे। इस नए नियम से अब कप्तानों को बैन होने का खतरा कम रहेगा। लेवल 1 का उल्लंघन करने पर कप्तान की मैच फीस का 25 से लेकर 75 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा तो वहीं उनके खाते में डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ेगा। वहीं यदि कोई कप्तान लेवल 2 का उल्लंघन करता है तो उसके खाते में चार डिमेरिट प्वाइंट जुड़ेंगे। जिस भी कप्तान के चार डिमेरिट प्वाइंट हो जाएंगे उसपर मैच रेफरी जुर्माना भी लगा सकता है या फिर अतिरिक्त डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ने का फैसला ले सकता है। वहीं इससे कप्तान को भविष्य में बैन का भी सामना करना पड़ सकता है।
हार्दिक इस नियम के चलते इस सीजन के पहले मैच से रहेंगे बाहर
मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या साल 2024 के आईपीएल सीजन में टीम के आखिरी मुकाबले में स्लो ओवर रेट नियम के उल्लंघन के चलते एक मैच के बैन का सामना किया था, जो इस साल के आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में लागू होगा और इसी वजह से हार्दिक की जगह पर मुंबई इंडियंस टीम के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे।
ये भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका ने अपने होम शेड्यूल का किया ऐलान, इस टीम के खिलाफ घर पर खेलेगी सीरीज
WTC: आईसीसी कर रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर खास प्लानिंग, अब ज्यादा अंक मिलने की उम्मीद बढ़ी