Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस दिन शुरू होगा IPL 2025, BCCI ने अगले तीन सीजन के लिए किया तारीखों का ऐलान

इस दिन शुरू होगा IPL 2025, BCCI ने अगले तीन सीजन के लिए किया तारीखों का ऐलान

IPL 2025 की तारीखों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। बीसीसीआई ने टीमों को इमेल किया है उसमें टूर्नामेंट की तारीखों का विंडो बताया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 22, 2024 9:59 IST, Updated : Nov 22, 2024 9:59 IST
IPL 2025
Image Source : GETTY आईपीएल ट्रॉफी

IPL 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। जहां कुल 574 खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जाना है। इसी बीच बीसीसीआई ने अगले तीन सीजन के लिए कुछ अहम तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह आईपीएल द्वारा एक बड़ा कदम है। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था। आईपीएल के लिए जारी गई तारीखों के तहत 2025 आईपीएल 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को होगा। 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा।

अगले सीजन खेले जाएंगे इतने मैच

ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को फ्रेंचाइजी जो ईमेल भेजे गए, उसमें आईपीएल ने टूर्नामेंट की तारीखों का विंडो बताया है। इस बात की पूरी संभावना है कि ये अंतिम तारीख हो सकती है। आईपीएल 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। पिछली तीन सीजन में ही इतने ही मुकाबले खेले गए हैं। हालांकि जब बीसीसीआई ने अपने राइट्स बेचे थे उस दौरान हर सीजन 84 मैचों की बात की गई थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

मेगा ऑक्शन में इस बार 574 खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, 193 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी, 3 एसोसिएट नेशनल के खिलाड़ी, 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इन खिलाड़ियों में से 204 खिलाड़ियों को ही सिर्फ खरीदा जा सकेगा। जिसमें 70 स्लोट विदेशी प्लेयर्स के लिए है।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप शो जारी, 7 साल में पहली बार देखना पड़ा ऐसा शर्मनाक दिन

IND vs AUS: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके यशस्वी जायसवाल, पहले टेस्ट में डक पर हुए आउट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail