
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 8 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। सीजन की शुरुआत होने से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। इस साल दिल्ली की कप्तानी के लिए अक्षर पटेल के साथ केएल राहुल भी रेस में थे। लेकिन फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अक्षर पर भरोसा जताया है। इसी बीच फैंस के मन में एक सवाल ये भी है कि, क्या अक्षर पटेल ने कभी किसी टीम के लिए कप्तानी की है और अगर की है तो वहां उनका रिकॉर्ड कैसा है।
कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल का रिकॉर्ड
अक्षर पटेल पिछले कुछ सालों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने लगातार गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण प्रदर्शन करके टीम की जीत में अपना योगदान दिया है। टी-20 में बतौर कप्तान उनके आंकड़े देखें तो वहां उन्होंने अब तक 17 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से 10 में अक्षर को जीत मिली है, वहीं 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्षर के पास अभी कप्तानी का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है। वहीं बतौर कप्तान उन्होंने 17 मैचों में 36.40 की औसत, 144.44 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन रहा है, ये पारी उन्होंने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेली थी। कप्तान के तौर पर वो दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
अक्षर पटेल का रिकॉर्ड बतौर कप्तान
- मैच: 17
- जीत: 10
- हार : 7
अक्षर पटेल का हालिया प्रदर्शन
अक्षर का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में। इस टूर्नामेंट में उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 27.25 की औसत से 109 रन बनाए और 4.35 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बुरी खबर, मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका
IPL 2025: सभी 10 टीमों के कप्तान हो गए तय, सिर्फ इस एक टीम का कप्तान विदेशी