IPL 2025 Auction: साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का आईपीएल ऑक्शन में हमेशा से दबदबा नजर आया है। जेद्दा में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत समेत दुनियाभर के 577 खिलाड़ियों में हिस्सा लिया है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर डेविड मिलर को एक टीम ने करोड़ों रुपए में खरीद लिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। डेविड मिलर को 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।
गुजरात टाइटंस ने नहीं किया रिटेन
आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले डेविड मिलर को गुजरात टाइटंस ने अपना हिस्सा नहीं बनाया। गुजरात के लिए कई मैच जिताऊं पारियों के बाद भी उन्हें जीटी की टीम ने रिटेन नहीं किया था। गुजरात टाइटंस ने उन्हें साल 2022 में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। डेविड मिलर के लिए आईपीएल के पिछले दो सीजन कुछ खास नहीं रहे हैं। हालांकि उन्होंने साल 2022 में जीटी के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के चैंपियन बनाने में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी।
कैसा रहा आईपीएल करियर
डेविड मिलर के आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो लखनऊ सुपर जायंट्स उनकी चौथी आईपीएल टीम होगी। इससे पहले वह गुजरात टाइटंस के अलावा पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनका आईपीएल करियर काफी कमाल का रहा है। जहां उन्होंने 130 मैचों की 124 पारियों में 36.09 के औसत और 139.23 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आईपीएल में वह अब नई टीम में नए खिलाड़ियों और कप्तान साथ खेलेंगे।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, LSG ने इतने करोड़ में खरीदा
पंजाब किंग्स को मिल गया नया कप्तान! इस खिलाड़ी को लेकर ध्वस्त किए सारे कीर्तिमान