Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LSG के लिए आई गुड न्यूज, फिट हुआ मैच विनर तेज गेंदबाज; MI के खिलाफ मुकाबले में हो सकती वापसी

LSG के लिए आई गुड न्यूज, फिट हुआ मैच विनर तेज गेंदबाज; MI के खिलाफ मुकाबले में हो सकती वापसी

IPL 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए अभी तक आईपीएल का 18वां सीजन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें उन्हें 3 में 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए उनके अगले मैच से पहले एक गुड न्यूज सामने आई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Apr 02, 2025 16:20 IST, Updated : Apr 03, 2025 10:47 IST
Akash Deep
Image Source : PTI आकाश दीप

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ी अनफिट होने की वजह से जहां पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, तो वहीं कुछ के फिट होने का इंतजार उनकी फ्रेंचाइजी कर रही हैं, जिसके चलते उन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान नहीं किया। इसी बीच आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज आकाश दीप की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें जहां पूरी तरह से अब फिट हो गए हैं, तो वहीं 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह खेलते हुए भी दिख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे आकाश दीप

भारतीय टीम के साल 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आकाश दीप भी टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा थे, जिसमें वह दिसंबर 2024 में मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के बाद से अब तक अनफिट होने की वजह से एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार आकाश दीप को अब पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है और वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलते हुए दिख सकते हैं।

आकाश दीप ने आईपीएल में साल 2022 में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलने का मौका मिला था। आकाश दीप को तीन सीजन में आरसीबी की तरफ से कुल 8 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह 7 विकेट लेने में कामयाब रहे। आकाश अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा बने थे जिसमें उन्हें फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन अनफिट होने की वजह से वह अब तक मैदान पर उतरने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं आकाश दीप का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 42 मैचों में 49 विकेट हासिल किए हैं।

LSG की टीम अभी तक जीत सकी सिर्फ एक मुकाबला

ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल 2025 का सीजन खेल रही लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें अपने पहले तीन मैचों में से 2 में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ की एकमात्र जीत अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में आई है। वहीं प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अभी छठे नंबर पर है, जिसमें उनके नेट रनरेट -0.150 का है।

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल छोड़ रहे हैं अपनी टीम, अब यहां से खेलते हुए आएंगे नजर

LSG की हार से भड़के जहीर खान, पिच क्यूरेटर को जमकर सुनाया, कहा-ऐसा लगा जैसे पंजाब के क्यूरेटर यहां थे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement