इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का साल 2024 में 17वां सीजन खेला जाना है, जिसके शेड्यूल का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने इसी बीच अपने एक बयान से सीजन के शुरू होने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जिसमें इसकी शुरुआत मार्च महीने के आखिर में शुरू होने की संभावना बताई गई है। हालांकि चेयरमैन ने ये भी साफ कर दिया कि देश में इस साल होने वाले आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद ही आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
हमारी कोशिश इसे भारत में ही आयोजित किया जाए
देश में इससे पहले जब आम चुनाव हुए तो उस साल आईपीएल का जहां पूरा सीजन तो वहीं एक में आधे सीजन का आयोजन बाहर किया गया था। अब मौजूदा आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने अपने बयान से ये साफ कर दिया है कि उनकी कोशिश इस बार पूरे सीजन का आयोजन देश में ही कराने की है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि आईपीएल के आगामी सीजन का आयोजन देश में ही हो सके। हम आम चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं और उसका ऐलान होनेके बाद फिर उसी अनुसार आगे अपनी योजना बनाएंगे। जिसमें किस राज्य में कब मैच का आयोजन किया जाए, चुनाव के समय हम इस तरह की योजना बनाकर लीग का आयोजन कर सकते हैं।
मार्च के अंत में शुरू हो सकता 17वां सीजन
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने 17वें सीजन की शुरुआत को लेकर बताया कि इसे मार्च महीने के अंत में शुरू कराया जा सकता है। बता दें कि आगामी सीजन में कुल 10 टीमों खेलेंगी, जिसमें टूर्नामेंट के दौरान कुल 74 मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में 5-5 के 2 ग्रुपों में टीमों को बांटा जाएगा। एक टीम अपने ग्रुप में शामिल बाकी टीमों से जहां 2 बार मुकाबला खेलेगी तो वहीं दूसरे ग्रुप की टीम से उसे सिर्फ 1 मैच लीग स्टेज के दौरान खेलना होगा।
(IANS INPUT)
ये भी पढ़ें
राजकोट टेस्ट में चलेगा इस गेंदबाज का जादू, दिग्गज गेंदबाज ने अपने बयान से कर दिया आगाह
वनडे वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 से बाहर हुए, अब इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर दिया जवाब