Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 का 8वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के अपने शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। अब बुधवार को जब यह दोनों टीम आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत दर्ज करके खाता खोलना होगा। इन दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत रही खराब
पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत हमेशा की तरह अच्छी नहीं रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा। मुंबई को एक समय 36 दिन पर 48 रन की जरूरत थी और उसके सात विकेट बचे हुए थे लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाई जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय होगा। पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या की नजर भी टीम को जीत की राह पर लाने पर रहेगी।
सनराइजर्स ने आखिरी गेंद पर हारा था मैच
जहां तक सनराइजर्स की बात है तो पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी से एक समय जीत की उम्मीद जगा दी थी। लेकिन अफ्रीका के इस बल्लेबाज को अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिला था। जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब सनराइजर्स अपने घर पर मुंबई को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी।
आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जाथवेध सुब्रमण्यन।
ये भी पढ़ें
CSK के खिलाफ खेलेंगे चेन्नई के ये 4 खिलाड़ी! IPL में देखने को मिलेगी धमाकेदार टक्कर
IPL Schedule : दिल्ली में खेले जाएंगे आईपीएल के 5 मैच, नोट कीजिए डेट-टाइम और शेड्यूल