Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs MI: बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद की पिच पर किसका राज? जानें पिच रिपोर्ट

SRH vs MI: बल्लेबाज या गेंदबाज, हैदराबाद की पिच पर किसका राज? जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में अपना पहला होम ग्राउंड मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Mar 27, 2024 6:00 IST, Updated : Mar 27, 2024 6:19 IST
SRH vs MI
Image Source : INDIA TV हैदराबाद की पिच पर किसका राज?

SRH vs MI Pitch Report: आईपीएल 2024 के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच 27 मार्च यानी आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सनराइजर्स हैदराबाद का पहला होम ग्राउंड मैच है। वहीं, दोनों टीमों की नजर सीजन की पहली जीत पर रहने वाली है। दोनों ही टीमों की सीजन के शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

हैदराबाद की पिच किसका राज? 

हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने सपाट विकेटों के लिए जाना जाता है। यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और खुब रन देखने को मिलते हैं। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा मैचों में सफलता मिली है। ऐसे में टॉस का महत्व काफी रहने वाला है। 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 71 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 मैच जीते हैं और चेज करते हुए 40 बार टीमों को सफलता मिली है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है। वहीं, इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यहां 231 रन बनाए थे। 

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव। 

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जाथवेध सुब्रमण्यन।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement