IPL 2024 Purple Cap-Orange Cap List: आईपीएल 2024 के 19 मैचों के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस काफी रोमांचक हो गई है। ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली काफी आगे चल रहे हैं। वहीं, पर्पल कैप की रेस में काफी शानदार टक्कर देखने को मिल रही है। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेले गए मैच के बाद स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के सिर पर पर्पल कैप सज गई है।
रोमांचक हुई पर्पल कैप की रेस
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सीजन में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 34 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ चहल के इस सीजन में 4 मैच में 8 विकेट हो गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहित शर्मा हैं। उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर रहमान 3 मैचों में 7 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल - 4 मैचों में 8 विकेट
मोहित शर्मा - 4 मैचों में 7 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान - 3 मैचों में 7 विकेट
मयंक यादव - 2 मैचों में 6 विकेट
खलील अहमद - 4 मैचों में 6 विकेट
ऑरेंज कैप पर विराट का दबदबा बरकरार
दूसरी ओर ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर ही सजी हुई है। विराट कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वहीं, दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं। रियान पराग ने 4 मैचों में 185 रन बनाए हैं। संजू सैमसन 4 मैचों में 178 रनों के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। हेनरिक क्लासेन 4 मैचों में 177 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में विराट कहीं ना कहीं इस रेस में फिलहाल काफी आगे निकल गए हैं।
IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली - 5 मैच - 316 रन
रियान पराग - 4 मैच - 185 रन
संजू सैमसन - 4 मैच - 178 रन
हेनरिक क्लासेन - 4 मैच - 177 रन
शुभमन गिल - 4 मैच - 164 रन
ये भी पढ़ें
IPL 2024 Points Table: KKR से छीना नंबर-1 का ताज, RR vs RCB मैच के बाद टॉप पर पहुंची ये टीम
RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स का बड़ा कीर्तिमान, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम