IPL 2024 Points Table updated after SRH vs MI: आईपीएल में बुधवार को खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद इस साल की अंक तालिका में भयंकर फेरबदल देखने के लिए मिल रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लंबी छलांग लगाने में कामयाबी हासिल की है। लगातार दो हार के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हाल बहुत बुरा है। इस बीच अब तीन ही टीमें ऐसी बची हैं, जो अपना खाता अभी तक नहीं खोल पाई हैं।
सीएसके प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन टीम, राजस्थान दूसरे स्थान पर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की बात की जाए तो इसमें रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली सीएसके नंबर एक पर बनी हुई है। टीम ने अब तक जो दो मैच खेले हैं, दोनों में उसे जीत मिली है। वहीं नेट रन रेट भी काफी बेहतर है। इस बीच संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखे हुए हैं। टीम ने एक मैच खेलकर उसमें जीत दर्ज की है। टीम के इस वक्त दो अंक हैं। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइसर्ज हैदराबाद ने लंबी छलांग लगाई है। टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब हो गई है। एसआरएच ने दो मैच खेलकर एक जीता है और एक में उसे हार मिली है। टीमू के दो मैचों में दो अंक हैं।
इस वक्त 6 टीमों के बराबर दो दो अंक
इस वक्त की अंक तालिका पर नजर डालें तो 6 टीमें ऐसी हैं, जिनके बराबर दो दो अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान दूसरे और हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। हालांकि हैदराबाद के आगे जाने के कारण उसे एक स्थान नीचे जाना पड़ा है। पंजाब किंग्स के भी 2 अंक हैं और टीम नंबर 5 पर है। आरसीबी भी दो अंक लेकर नंबर 6 और गुजरात टाइटंस दो अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
मुंबई इंडियंस की टीम सीधे नौवें स्थान पर पहुंची
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के साथ ही अब केवल 3 टीमें ऐसी बची हैं, जो अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं। उसमें भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हाल बहुत ज्यादा ही बुरा है। दिल्ली कैपिटल्स का भी खाता नहीं खुला है, इसलिए टीम आठवें नंबर पर है। मुंबई इंडियंस अपने दो मैच खेल चुका है और एक में भी उसे जीत नहीं मिली है। साथ ही नेट रन रेट भी काफी खराब है। टीम इस वक्त नौवें स्थान पर संघर्ष कर रही है। एलएसजी की टीम दसवें स्थान पर है। टीम ने एक मैच खेला है और उसमें उसे हार मिली है।
यह भी पढ़ें
IPL 2024: शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या को आई इस बात की याद, अपने इस फैसले का करते दिखे बचाव