IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 में रविवार के दिन डबल हेडर मैच खेले गए। पहला मैच मुबंई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। वहीं, दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से गुजरात टाइटंस का सामना हुआ। डबल हेडर के पहले मैच में मुबंई इंडियंस ने बाजी मारी। वहीं, दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के नाम रहा। इन दो मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुई है।
Points Table में मुंबई का खुला खाता
मुबंई इंडियंस को आईपीएल 2024 की पहली जीत मिल गई है। इस जीत के साथ उसे प्वॉइंट्स टेबल में फायदा भी हुआ है। इस मैच से पहले मुबंई इंडियंस की टीम 10वें पायदान पर थी। लेकिन अब वह 2 प्वॉइंट्स के साथ 8वें पायदान पर आ गई है। दूसरी ओर इस मैच मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के साथ-साथ आरसीबी की टीम को भी नुकसान हुआ है।
दिल्ली-RCB की टीम को हुआ नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले हैं। इनमें से वह सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चौथी हार के बाद वह 2 सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर खिसक गई है। इस मैच से पहले वह 9वें पायदान पर थी। दूसरी ओर आरसीबी की टीम अब 9वें पायदान पर आ गई है, जो इस मैच से पहले 8वें नंबर पर थी। आरसीबी ने भी अभी तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 मैच ही जीता है। लेकिन वह नेट रन रेट के चलते दिल्ली से एक पायदान ऊपर है।
LSG की टीम को हुआ तगड़ा फायदा
लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। लखनऊ की टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। लखनऊ ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं और 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, गुजरात की टीम 5 मैचों में 2 हार के 3 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है।
ये भी पढ़ें
T20 क्रिकेट में रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान, भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था ऐसा
LSG vs GT: खत्म हुआ इंतजार! लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL के इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा