IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 में अभी तक 22 मैच खेले जा चुके हैं। सीजन का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता की टीम को हार का सामना करना पड़ा। ये इस सीजन में केकेआर की पहली बार है। लेकिन इस हार के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को प्वॉइंट्स टेबल में नुकसान नहीं हुआ है और ना ही सीएसके की टीम को फायदा मिला है।
KKR को Points Table में नहीं हुआ निकसान
प्वॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों की पोजीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन नेट रन रेट में इस मैच का असर देखने को मिला है। केकेआर की टीम 4 मैचों में पहली हार के बाद 6 प्वॉइंट्स और 1.528 की नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरी ओर सीएसके के भी 5 मैचों में 3 जीत के साथ अब 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं। उसका नेट रन रेट 0.666 का है।
टॉप पर बरकरार राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अब इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। प्वॉइंट्स टेबल में वह 8 प्वॉइंट्स और 1.120 की नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। इन तीनों टीमों के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉप-4 में है। लखनऊ सुपर जायंट्स 4 मैचों में 3 जीत और 0.775 की नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है।
इन टीमों का प्वॉइंट्स टेबल में बुरा हाल
आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के लिए अभी तक अच्छा नहीं रहा है। ये तीनों टीमों अभी तक 1-1 मैच ही जीत सकी है। मुंबई इंडियंस ने 4 मैच खेल लिए हैं और 8वें पायदान पर है। आरसीबी की टीम 5 मैचों में 1 जीत के साथ 9वें पायदान पर है और दिल्ली 5 मैचों में 4 हार के साथ सबसे नीचे हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: खत्म हुआ CSK का 5 साल से चला आ रहा इंतजार, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कर दिया बड़ा कारनामा
पाकिस्तान टीम के नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान, बाबर के साथ काम करेंगे ये सभी दिग्गज