RCB Playoffs Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। उसने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल करके जीत की हैट्रिक लगाई। वह इस जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है। उसे अब मैच जीतने के साथ-साथ किस्मत पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
प्लेऑफ की रेस में RCB की धमाकेदार वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अभी तक 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 4 मैचों में जीत मिली है और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ये 7 हार उसे शुरुआती 8 मैचों में ही मिल गईं थीं, जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ की रहा मुश्किल हो गई है। वह फिलहाल 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर हैं और उसके 3 मैच बाकी है। ऐसे में आरसीबी को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इन तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी और नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा। लेकिन इसके बाद भी आरसीसी के 14 अंक ही होंगे, जिसके चलते उसे बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
RCB के लिए प्लेऑफ के सभी समीकरण
आरसीबी को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे हुए सभी मैच जीतने के साथ उम्मीद करनी होगी कि राजस्थान और कोलकाता की टीम अपने बचे हुए मैचों में ज्यादा से ज्यादा जीत हासिल करे और अपने अंकों को 16+ ले जाए। वहीं, 8 मई को हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और हारने वाली टीम को अपने बचे हुए सभी मैच हारने होंगे, जिससे वह 12 अंकों पर अटक जाए। दूसरी ओर टॉप 4 से बाहर रहने वाली कोई भी टीम 12 अंकों से ज्यादा हासिल ना करे। ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना पूरा हो सकता है। लेकिन यहां भी नेट रन रेट के बाद ही फैसला होगा।
ये भी पढ़ें
RCB vs GT: विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान, IPL के इतिहास में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
RCB ने गुजरात टाइटंस को दी 4 विकेट से मात, प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग