IPL 2024 Orange Cap List: आईपीएल में टीमों के साथ-साथ खिलाड़ियों के बीच भी ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने के लिए रोमांचक जंग देखने को मिलती है। आईपीएल के 17वें सीजन में लीग स्टेज के बाद ये रेस और रोमांचक हो गई है। दो स्टार खिलाड़ी इस रेस से बाहर हो गए हैं। दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन में अब खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दूसरी ओर विराट कोहली ने अपना दबदबा जारी रखा है। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं।
ऑरेंज कैप की रेस से बाहर हुए ये खिलाड़ी
लीग स्टेज के बाद रुतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस से बाहर हो गए हैं। लीग स्टेज के बाद रुतुराज गायकवाड़ 14 मैचों में 583 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन उनकी टीम सीजन से बाहर हो गए है। ऐसे में वह अब आगे नहीं खेलेंगे। दूसरी और गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। ऐसे में साई सुदर्शन का सफर भी इस सीजन में खत्म हो गया है। उन्होंने 12 मैचों में 527 रन बनाए और वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।
विराट कोहली का दबदबा जारी
विराट कोहली 14 मैचों में 64.36 की औसत से 708 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वह इस सीजन में 155.60 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। विराट के अलावा ट्रेविस हेड और रियान पराग फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। ट्रेविस हेड 12 मैचों में 533 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, रियान पराग ने 14 मैचों में 531 रन बनाए हैं और वह चौथे नंबर पर हैं।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली - 14 मैच - 708 रन
रुतुराज गायकवाड़ - 14 मैच - 583 रन
ट्रेविस हेड - 12 मैच - 533 रन
रियान पराग - 14 मैच - 531 रन
साई सुदर्शन - 12 मैच - 527 रन
ये भी पढ़ें
IPL 2024: बारिश के चलते रद्द हुआ क्वालीफायर-1 मैच तो क्या होगा? इस टीम को मिल जाएगा फाइनल का टिकट
IPL 2024: 9 साल बाद RCB-RR के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच, पिछली बार इस टीम को मिली थी एकतरफा जीत