Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024: Purple Cap की रेस में सबसे आगे निकला CSK का ये गेंदबाज, युजवेंद्र चहल को पछाड़ा

IPL 2024: Purple Cap की रेस में सबसे आगे निकला CSK का ये गेंदबाज, युजवेंद्र चहल को पछाड़ा

IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक हो गई है। आईपीएल 2024 के 22वें मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का एक गेंदबाज सबसे आगे निकल गया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Apr 09, 2024 7:52 IST, Updated : Apr 09, 2024 7:52 IST
IPL 2024 Purple Cap
Image Source : IPL Purple Cap की रेस में सबसे आगे निकला CSK का ये गेंदबाज

IPL 2024 Purple Cap List: आईपीएल 2024 के 22वें मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस मैच से पहले पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के पास थी। लेकिन कोलकाता की टीम के खिलाफ सीएसके एक गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पर्पल कैप हासिल कर ली। बता दें ये खिलाड़ी सीएसके के पिछले मैच का हिस्सा नहीं बना था। मगर इस मैच में वापसी करते हुए इस गेंदबाज ने 2 विकेट झटके। 

इस गेंदबाज ने चहल से छीनी पर्पल कैप 

पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान एक बार फिर सबसे आगे निकल गए हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5.50 की इकॉनमी से सिर्फ 22 रन दिए। इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ इस सीजन में अब उनके 4 मैचों में 9 विकेट हो गए हैं। वहीं, चहल ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। 

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

मुस्तफिजुर रहमान - 4 मैचों में 9 विकेट

युजवेंद्र चहल - 4 मैचों में 8 विकेट
खलील अहमद - 5 मैचों में 7 विकेट
मोहित शर्मा - 5 मैचों में 7 विकेट
जेराल्ड कोएत्जी - 4 मैचों में 7 विकेट

ऑरेंज कैप पर विराट का दबदबा बरकरार

दूसरी ओर ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर ही सजी हुई है। विराट कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वहीं, दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन आ गए हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 191 रन बनाए हैं। रियान पराग मैचों में 185 रन के साथ तीसरे नंबर हैं। 

IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली - 5 मैच - 316 रन
साई सुदर्शन - 5 मैच - 191 रन
रियान पराग - 4 मैच - 185 रन
शुभमन गिल - 5 मैच - 183 रन
निकोलस पूरन - 4 मैच - 178 रन

ये भी पढ़ें

IPL 2024: CSK से मिली हार के बाद भी KKR को Points Table में नहीं हुआ नुकसान, टॉप पर बरकरार RR

पाकिस्तान टीम के नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान, बाबर के साथ काम करेंगे ये सभी दिग्गज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement