LSG vs MI IPL 2024: आईपीएल 2024 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम का सबसे तेज गेंदबाज इस मैच से पहले फिट हो गया है। ये खिलाड़ी चोट के चलते पिछले कुछ मैचों में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका था। ये खिलाड़ी अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।
फिट हुआ LSG का घातक तेज गेंदबाज
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को फिट घोषित कर दिया गया है और उनके मंगलवार को लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के संभावित 12 खिलाड़ियों में शामिल होने की संभावना है। स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, एलएसजी के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पुष्टि की है कि मयंक ने सोमवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में हुए थे चोटिल
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव को 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में चोट का सामना करना पड़ा था। वह इस मैच में सिर्फ 1 ओवर ही फेंक सके थे, इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था। मैच के बाद पता चला था कि वह साइड स्ट्रेन इंजरी से जूझ रहे हैं, हालांकि वह अब फिट हो गए हैं।
आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी
मयंक यादव ने इस सीजन की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद है। बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में शामिल किया था। मयंक यादव ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें बेस प्राइस पर ही खरीद लिया था। इसके बाद वह आईपीएल 2023 से चोट के चलते बाहर हो गए थे। वहीं, चोट के कारण वह दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे। मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से भी जूझते रहे हैं।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बदलेगा टीम इंडिया का उपकप्तान? हार्दिक पांड्या से छिन सकती है जिम्मेदारी
IPL के बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, इस तारीख को भरेगी उड़ान!