IPL Retention List: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमों को सेट कर लिया है। टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों के नाम हैं जिन्हें उन्होंने रिटेन या रिलीज किया है। आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार बड़ा फैसला लिया है। केकेआर ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
KKR ने 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले 13 खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में रखा है। वहीं, 12 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन 12 खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे बड़े प्लेयर्स का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी अब ऑक्शन में नजर आने वाले हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने भी 11 खिलाड़ियों को किया बाहर
दिल्ली कैपिटल्स ने भी बड़ा फैसला लेते हुए 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी:
शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्या देसाई, डेविड वीज, एन जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, जॉनसन चार्ल्स और टिम साउदी।
कोलकाता नाइट राइडर्स का मौजूदा स्क्वॉड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
दिल्ली कैपिटल्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी:
रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, चेतन सकारिया, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग।
दिल्ली कैपिटल्स का मौजूदा स्क्वॉड:
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्त्जे, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं? CSK ने जारी की रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
IPL 2024 से पहले LSG टीम का बड़ा ऐलान, केएल राहुल को लेकर लिया ये फैसला