GT vs SRH: मिलर-सुदर्शन ने दिलाई गुजरात को इस सीजन दूसरी जीत, हैदराबाद को दी 7 विकेट से मात
GT vs SRH: मिलर-सुदर्शन ने दिलाई गुजरात को इस सीजन दूसरी जीत, हैदराबाद को दी 7 विकेट से मात
IPL 2024: गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की। 163 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने बल्ले से अहम निभाई।
Written By: Abhishek Pandey Updated on: March 31, 2024 19:01 IST
GT vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने होम ग्राउंड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 7 विकेट से जीत हासिल करने की। इस सीजन अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की तरफ से पहले शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और 20 ओवरों मे 162 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं इसके बाद टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो उन्होंने 36 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच साझेदारी से टीम ने मैच में वापसी की। वहीं सुदर्शन और डेविड मिलर के बीच हुई 50 रनों से अधिक की साझेदारी ने इस मैच को पूरी तरह से गुजरात की तरफ करने का काम किया। साईं सुदर्शन 36 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो वहीं डेविड मिलर अंत तक नाबाद रहते हुए 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर लौटे।
गुजरात ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में मिलर और सुदर्शन का अहम योगदान रहा है। यह मैच जीतकर गुजरात पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुँच चुकी है।
Mar 31, 20246:54 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात ने लहराई विजय पताका
गुजरात ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया है। साई सुदर्शन गुजरात को जीत की ओर ले गए। उन्होंने 36 गेंदों में 45 रन बनाए हैं। मिलर ने भी इस मैच को गुजरात के नाम करने के लिए 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली है।
Mar 31, 20246:45 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात को लगा झटका
गुजरात ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। सुदर्शन 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुजरात को इस मैच को जीतने के लिए 16 गेंदों में 8 रन चाहिए।
Mar 31, 20246:26 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात का स्कोर 100 के पार
गुजरात ने 100 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए 39 गेंदों में 59 रन चाहिए।
Mar 31, 20246:22 PM (IST)Posted by Intern Khabar
13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर
गुजरात ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। सुदर्शन ने 28 गेंदों में 30 रन और मिलर ने 9 गेंदों में 6 रन बना लिए हैं। उन्हें यह मैच जीतने के लिए 42 गेंदों में 65 रन चाहिए।
Mar 31, 20246:08 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात ने गंवाया कप्तान का विकेट
हैदराबाद को मिली दूसरी सफलता। मारकंडे ने शुभमन गिल का विकेट ले लिया है। शुभमण गिल 36 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
Mar 31, 20246:04 PM (IST)Posted by Intern Khabar
9 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर
गुजरात ने 9 ओवर के बाद रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीक ले जा रहे हैं। गुजरात को जीतने के लिए 66 गेंदों पर 89 रन चाहिए। गिल ने 27 गेंदों में 36 रन और सुदर्शन ने 14 गेंदों में 13 रन बना लिए हैं।
Mar 31, 20245:50 PM (IST)Posted by Intern Khabar
पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर 50 के पार
पॉवरप्ले के बाद गुजरात ने रन बना लिए हैं। कप्तान ने 15 गेंदों में 18 रन और सुदर्शन ने 8 गेंदों पर 9 रन बना लिए हैं।
Mar 31, 20245:44 PM (IST)Posted by Intern Khabar
हैदराबाद को मिली सफलता
शाहबाज़ अहमद ने 5वे ओवर की पहली गेंद में साहा का विकेट लेकर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया है। साहा 25 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
Mar 31, 20245:40 PM (IST)Posted by Intern Khabar
4 ओवर के बाद गुजरात का प्रदर्शन
गुजरात 4 ओवर के बाद 36 रन बना चुकी हैं। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर संभलकर खेलते नज़र आ रहे हैं। साहा ने रनों की रफ़्तार बढ़ा दी है और गिल उनका साथ निभा रहे हैं।
Mar 31, 20245:33 PM (IST)Posted by Intern Khabar
2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर
गुजरात 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 18 रन बना चुकी है। शुभमन 7 गेंदों में 8 रन और साहा 6 गेंदों में 11 रन बना चुके हैं।
Mar 31, 20245:29 PM (IST)Posted by Govind Singh
पहले ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर
पहले ओवर के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 6 रन और ऋद्धिमान साहा 1 रन बनाकर मौजूद हैं।
Mar 31, 20245:13 PM (IST)Posted by Intern Khabar
हैदराबाद की पारी समाप्त
हैदराबाद ने गुजरात को 163 रनों का लक्ष्य दिया है। गुजरात को यह मैच अपने नाम करने के लिए 120 गेंदों में 163 बनाने होंगे।
Mar 31, 20245:04 PM (IST)Posted by Intern Khabar
19वें ओवर के बाद हैदराबाद का हाल
हैदराबाद 19 ओवर के बाद एक और विकेट गवा चुकी है। शाहबाज 22 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
Mar 31, 20244:57 PM (IST)Posted by Intern Khabar
18 ओवर के बाद हैदराबाद की स्थिति
हैदराबाद ने 18 ओवर के बाद 149 रन बना लिए हैं। हैदराबाद की तरफ से शाहबाज 15 गेंदों में 15 रन बना चुके हैं, वहीं दूसरी ओर समद ने 12 गेंदों में 27 रन बना लिए हैं।
Mar 31, 20244:52 PM (IST)Posted by Intern Khabar
17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर
राशिद खान ने हैदराबाद का महत्वपूर्ण विकेट ले लिया है। क्लासेन 24 रन बनाकर हुए आउट, वहीं उमेश ने मारक्रम का विकेट लेकर उन्हें 15वें ओवर में पवेलियन भेज दिया है।
Mar 31, 20244:32 PM (IST)Posted by Intern Khabar
13 ओवर के बाद हैदराबाद का हाल
SRH टीम 13 ओवर के बाद अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। हैदराबाद 100 रनों का स्कोर पार कर चुकी है।क्लासेन 10 गेंदों में 21 रन बना चुके हैं और मारक्रम 17 गेंदों में 16 रन बना चुके हैं।
Mar 31, 20244:21 PM (IST)Posted by Intern Khabar
11 ओवर समाप्त होने के बाद टीम का हाल
11 ओवर के बाद SRH ने 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा ने आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया है। वहीं मारक्रम ने 13 गेंदों पर 11 रन बनालिए हैं। दूसरी ओर क्रीज पर क्लासेन आ चुके हैं।
Mar 31, 20244:08 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आठ ओवर के बाद टीम का हाल
SRH ने आठ ओवर के बाद 64 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा ने 23 रन और मारक्रम ने 4 रन बना लिए हैं।
Mar 31, 20244:06 PM (IST)Posted by Intern Khabar
ट्रेविस हेड 14 के निजी स्कोर पर हुए आउट
सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 के स्कोर पर दूसरा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा जो नूर अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। ट्रेविस हेड ने 14 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। अब मैदान पर अभिषेक शर्मा का साथ देने एडन माक्ररम बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
Mar 31, 20244:02 PM (IST)Posted by Intern Khabar
पॉवरप्ले के बाद SRH का स्कोर
पॉवरप्ले के बाद SRH अच्छी स्तिथि में नज़र आ रही हैं। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुक्सान पर रन हैं। ट्रैविस हेड ने गेंदों में रन बनाकर टीम को एक छोर से संभाला हुआ है।
Mar 31, 20243:52 PM (IST)Posted by Govind Singh
मयंक अग्रवाल हुए आउट
पांचवें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने मैच में 16 रन बनाए। उन्हें अजमतुल्लाह उमरजई ने आउट किया है।
Mar 31, 20243:44 PM (IST)Posted by Govind Singh
तीन ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। टीम के लिए मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 31, 20243:09 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
Mar 31, 20243:07 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, वहीं उन्होंने टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है जबकि गुजरात टाइटंस की टीम में नूर अहमद और दर्शन नालकंडे को जगह दी गई है।
Mar 31, 20242:55 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन