Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये आईपीएल का 17वां सीजन हैं। इस सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक स्टार खिलाड़ी टीम कैम्प में जुड़ गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है।
RCB की टीम के साथ जुड़ा ये स्टार खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टीम के साथ जुड़ गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फाफ डु प्लेसिस की कुछ फोटोज शेयर करके फैंस को ये जानकारी दी है। बता दें फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2022 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे हैं।
फाफ डु प्लेसिस के शानदार आंकड़े
आईपीएल के पिछले 2 सीजन में फाफ डु प्लेसिस बतौर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं। फाफ के बल्ले से पिछले 2 सीजन में 1198 रन देखने को मिले हैं। वहीं साल 2023 में हुए सीजन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी। हालांकि वह अभी तक आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म नहीं कर सके हैं।
आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
ये भी पढ़ें
MS Dhoni के नाम है IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, लीग का हर कप्तान उनसे पीछे