Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 से पहले टीम के साथ जुड़ा ये स्टार खिलाड़ी

RCB फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 से पहले टीम के साथ जुड़ा ये स्टार खिलाड़ी

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। वह अपना पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

Written By: Mohid Khan
Published on: March 12, 2024 20:26 IST
Faf du Plessis- India TV Hindi
Image Source : IPL IPL 2024 से पहले RCB टीम के साथ जुड़ा ये खिलाड़ी

Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये आईपीएल का 17वां सीजन हैं। इस सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक स्टार खिलाड़ी टीम कैम्प में जुड़ गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है। 

RCB की टीम के साथ जुड़ा ये स्टार खिलाड़ी 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टीम के साथ जुड़ गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  फाफ डु प्लेसिस की कुछ फोटोज शेयर करके फैंस को ये जानकारी दी है। बता दें फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2022 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे हैं। 

फाफ डु प्लेसिस के शानदार आंकड़े

आईपीएल के पिछले 2 सीजन में फाफ डु प्लेसिस बतौर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं। फाफ के बल्ले से पिछले 2 सीजन में 1198 रन देखने को मिले हैं। वहीं साल 2023 में हुए सीजन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी। हालांकि वह अभी तक आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म नहीं कर सके हैं। 

आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

ये भी पढ़ें

IPL 2024: अर्जुन तेंदुलकर की गेंद से बाल-बाल बचा बल्लेबाज! एक चूक पूरे सीजन से कर सकती थी बाहर, देखें Video

MS Dhoni के नाम है IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, लीग का हर कप्तान उनसे पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement