Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024 में टूटा छक्कों का रिकॉर्ड, टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 17 मैचों में पार हुआ ये आंकड़ा

IPL 2024 में टूटा छक्कों का रिकॉर्ड, टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 17 मैचों में पार हुआ ये आंकड़ा

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक खेले गए 17 मुकाबलों में बल्लेबाजों का अधिकतर मैचों में जलवा देखने को मिला है। इसी के चलते पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में 300 छक्कों का आंकड़ा सिर्फ 17 मैचों के अंदर ही पार कर लिया गया।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Apr 05, 2024 7:07 IST, Updated : Apr 05, 2024 7:11 IST
Shubman Gill
Image Source : AP शुभमन गिल आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिला। अब तक इस सीजन में गेंदबाजों की जमकर धुनाई देखने को मिली है, इसी वजह से 2 मैचों में टीम का स्कोर 250 प्लस भी देखने को मिला है। वहीं जीटी और पंजाब के बीच हुए मैच में टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार इतने कम मैचों 300 छक्कों के आंकड़े को पार कर लिया गया। गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में पारी के पहले ही ओवर में जैसे ही छक्का लगाया उसी के साथ आईपीएल के इस सीजन में छक्कों का तिहरा शतक पूरा हो गया।

3773 गेंदों में पूरे हुए 300 छक्के

आईपीएल 2024 में 300 छक्कों के आंकड़े को पूरा होने में सिर्फ 3773 गेंदों का सफर लगा जो भी इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे तेज है। पहली बार आईपीएल में ऐसा हुआ है कि इस छक्कों के इस आंकड़े को 4000 से कम गेंदों में ही पूरा कर लिया गया। इससे पहले साल 2018 में खेले गए आईपीएल सीजन में 300 छक्कों का आंकड़ा 4578 गेंदों में पूरा हुआ था, जो गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब के बीच हुए मुकाबले में 6 साल बाद टूट गया। इस सीजन खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स इन दोनों ही मुकाबलों को मिलाकर कुल 67 छक्के लगे। वहीं आईपीएल के पिछले सीजन में 17 मैचों में लगे छक्कों के आंकड़े को देखा जाए तो उस समय तक सिर्फ 259 छक्के ही लगे थे, जबकि साल 2020 में इतने मैचों में कुल 258 छक्के लगे थे। आईपीएल 2024 में अब तक कुल 312 छक्के लग चुके हैं।

यहां पर देखिए आईपीएल इतिहास में अब तक 17 मैचों के बाद सर्वाधिक छक्के

312 छक्के - साल 2024 सीजन में अब तक

259 छक्के - साल 2023 सीजन में

258 छक्के - साल 2020 सीजन में

245 छक्के - साल 2018 सीजन में

245 छक्के - साल 2022 सीजन में

शशांक सिंह की पारी ने पंजाब को दिलाई रोमांचक जीत

अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें पंजाब टीम का हिस्सा शशांक सिंह की शानदार नाबाद 29 गेंदों में 61 रनों की पारी के दम पर टीम ने इस मुकाबले को एक गेंद पहले 3 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में एक समय पंजाब किंग्स ने 150 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद शशांक सिंह ने जितेश शर्मा के साथ मिलकर पहले 39 और फिर आशुतोष शर्मा के साथ 43 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

ये भी पढ़ें

साई सुदर्शन ने दिखाया बड़ा दिल, अंपायर ने दिया नॉटआउट फिर क्यों चल दिए पवेलियन

ICC ने खास अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, इस बार एक भी भारतीय लिस्ट में नहीं

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement