IPL 2024 Auction List : आईपीएल ऑक्शन में एक बार फिर दुनियाभर के खिलाड़ियों की चांदी होने वाली है। एक एक खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लगाई जाएगी। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी होंगे, जिन पर आठ दस करोड़ तक की बाजी लग जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है कि जिस भी खिलाड़ी का नाम पुकारा जाएगा, वो करोड़पति हो ही जाएगा। कई प्लेयर्स तो ऐसे भी होंगे, जिन पर कोई बोली लगाएगा ही नहीं। ऐसे में उनके अरमानों पर पानी फिर जाएगा। चलिए जरा आपको बताते और समझाते हैं कि कितने खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन पर बाजी नहीं लग पाएगी।
इस बार कुल 333 खिलाड़ियों पर नीलामी में लगेगी बोली
आईपीएल के अगले सीजन की नीलामी के लिए कुल 1100 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब आईपीएल की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुल 333 खिलाड़ियों के ही नाम सामने आए हैं। इन सभी खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट, उनके बेस प्राइज के साथ आईपीएल की ओर से जारी कर दी गई है। लेकिन मुश्किल ये है कि भले ही 333 खिलाड़ी आए हों, लेकिन सभी दस टीमों की बात करें तो वे अधिक से अधिक 77 खिलाड़ी खरीद पाएंगी। ये तो अधिकतम संख्या है, हो सकता है कि इससे भी कम ही खिलाड़ी बिकें। अगर सभी टीमों ने अपना स्क्वाड पूरा किया तो भी 256 ऐसे खिलाड़ी रह जाएंगे, जो अनसोल्ड यानी बिना बिके ही चले जाएंगे।
केकेआर को सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदने होंगे
इस बार के ऑक्शन की बात की जाए तो सबसे ज्यादा खरीदार जिस टीम को करनी है, वो कोलकाता नाइटराइडर्स है। टीम के पास अभी भी 12 स्लॉट बचे हुए हैं, जिसमें से चार विदेशी खिलाड़ी वे खरीद सकते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को नौ खिलाड़ी खरीदने होंगे। गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के पास केवल आठ ही स्लॉट बचे हैं। सीएसके, एलएसजी, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 6 स्लॉट बचे हुए हैं। यानी ये वो टीमें होंगी, जो खिलाड़ियों के नाम पुकारे जाने पर सबसे कम बार अपना हाथ उठाएंगी।
इस बार कुल रकम बढ़कर 100 करोड़ रुपये हो गई है
बीसीसीआई का नियम है कि आईपीएल की कोई भी टीम ऑक्शन में कम से 18 खिलाड़ी खरीद सकती है और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी अपने पाले में कर सकती है। इसके लिए पर्स की रकम भी निर्धारित रहती है। इस बार कुल रकम 100 करोड़ रुपये कर दी गई है। इससे पहले जब ऑक्शन हुआ था, तब ये रकम 95 करोड़ रुपये थी। अब जो रकम सभी टीमों के पर्स में दिख रही है, वो रिलीज किए गए खिलाड़ियों से जो बची है, वो है और उसमें पांच करोड़ रुपये बढ़ा दिए गए हैं। सभी टीमों की बची रकम भी अलग अलग है। इस बीच जब 19 दिसंबर को दोपहर करीब ढाई बजे से खिलाड़ियों पर बोली लगनी शुरू होगी तो दुनियाभर के 333 खिलाड़ियों की धुकधुकी बढ़ी हुई होगी। देखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगे दामों पर खरीदा जाता है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
IPL 2024 Auction से पहले ही बाहर हो गए ये खिलाड़ी, 2 करोड़ था बेस प्राइज
9 साल बाद IPL में वापसी करने जा रहा ये खिलाड़ी, ऑक्शन में टीमें जमकर उड़ाएंगी पैसा!