Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिचेल स्टार्क पर ये 5 टीमें लगा सकती हैं मोटी बोली, इनको जरूरत ही नहीं

मिचेल स्टार्क पर ये 5 टीमें लगा सकती हैं मोटी बोली, इनको जरूरत ही नहीं

IPL 2024 : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए आईपीएल टीमें पैसा लिए बैठी हैं। खास तौर पर पांच टीमें ऐसी हैं, जो हर हाल में स्टार्क को अपने पाले में करने की कोशिश करेंगी, लेकिन बाकी टीमें उन पर मोटी बोली लगाने से कतरा सकती हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 18, 2023 15:18 IST, Updated : Dec 18, 2023 15:18 IST
Mitchell Starc
Image Source : GETTY मिचेल स्टार्क

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, इसको लेकर अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं। देश और दुनिया के बड़े बड़े खिलाड़ी इस बार मिनी ऑक्शन  में आ रहे हैं। लेकिन टीमें अधिक से अधिक 77 खिलाड़ी ही खरीद पाएंगी। 19 ​दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी। वैसे तो माना जा रहा है कि मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो शायद उन पर बोली लगाने की ​इच्छुक न हों। क्योंकि उनके पास या तो बहुत ज्यादा पैसे लगाने के लिए नहीं हैं और या फिर उनके पास पहले से ही विदेशी पेसर मौजूद है। 

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके नहीं करेगी मिचेल स्टार्क का ज्यादा दूर तक पीछा 

सबसे पहले बात करते हैं एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की। सीएसके पास वैसे तो बहुत सारे गेंदबाज हैं। इनमें दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह हैं। मथीशा पथिराना विदेशी पेसर हैं। लेकिन टीम के पास इतनी जगह नहीं है कि वे मिचेल स्टार्क को लेकर हर मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल करें। अब टीम किसी विदेशी तेज गेंदबाज के पीछे जाएगी भी तो वे जोश हेजलवुड हो सकते हैं, जो पहले भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं। सीएसके के अलावा एलएसजी भी ऐसी ही टीम है। टीम के पास पेसर के तौर पर युद्धवीर सिंह, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर और नवीन-उल-हक हैं। विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में टीम के पास मार्क वुड और नवीन उल हक हैं। टीम के पास वैसे भी ज्यादा पैसे नहीं हैं तो ये टीम भी शायद उन पर शुरुआती बोली लगाए, लेकिन अगर कीमत बढ़ गई तो हो सकता है कि उन्हें जाने दिया जाए। 

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को भी मिचेल स्टार्क की जरूरत नहीं 

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स भी शायद ज्यादा दूर तक मिचेल स्टार्क पर बोली लगाने से कतराए। क्योंकि टीम के पास पहले से ही अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस और विदवथ कावेरप्पा हैं। ​कगिसो रबाडा टीम के ऐसे पेसर हैं, जिन्हें फिट होने पर टीम हर मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका देगी। ऐसे में मिचेल स्टार्क के पीछे टीम शायद ज्यादा दूर तक पीछा न करे। दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम के पास पेसर के रूप में एनरिक नोर्खिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और लुंगी एनगिडी पहले से ही हैं। टीम नोर्खिया और लुंबी को एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेला सकती है और नहीं तो कम से कम एक पेसर तो खेलेगा ही, ऐसे में मिचेल स्टार्क के लिए जगह बनती हुई नजर नहीं आती। 

राजस्थान रॉयल्स के पास प्लेइंग इलेवन में नहीं होगी मिचेल स्टार्क की जरूरत 

राजस्थान रॉयल्स के साथ ही कुछ कुछ ऐसी ही कहानी है। टीम के पास इस वक्त पेसर के तौर पर ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा और नवदीप सैनी हैं। टीम के पास पेसर्स की लंबी चौड़ी फौज है। ऐसे में राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में किसी खिलाड़ी को कम करके मिचेल स्टार्क को जगह दी जाएगी, जो टीम नहीं चाहेगी। ऐसे  में ये टीम भी मिचेल स्टार्क को जाने दे सकती है। 

गुजरात टाइटंस लगा सकती है मिचेल स्टार्क पर बड़ी बोली 

अब जरा बात करते हैं, उन टीमों की जो हर हाल में मिचेल स्टार्क को अपने पाले में करने की कोशिश कर सकती हैं। इसमें पहला नाम तो गुजरात टाइटंस का ही है, जिसकी कप्तानी अगले साल शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। टीम के पास इस वक्त मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल और दर्शन नालकंडे हैं। इस टीम की प्लेइंग इलेवन में मिचेल स्टार्क को लेना कोई कठिन काम नहीं है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर भी इस लिस्ट में आती है। टीम के पास इस वक्त वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा हैं। टीम मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस में से एक तो हर हाल में अपने साथ करने की कोशिश करेगी, उसके लिए मोटी रकम भी चुकाने के लिए तैयार रहेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस भी मिचेल स्टार्क के पीछे जाएगी। टीम के पास इस वक्त आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ और जसप्रीत बुमराह हैं, अगर कहीं मिचेल स्टार्क मुंबई के पास आए तो फिर टीम बहुत ज्यादा मजबूत नजर आने लगेगी। 

आरसीबी के साथ पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं मिचेल स्टार्क 

फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी भी मिचेल स्टार्क को लेने के लिए हर कीमत अदा करने के लिए तैयार रहेगी। टीम के पास इस वक्त तेज गेंदबाज के रूप में राजन कुमार, विशाक विजय कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रीस टॉपले हैं। अगर इस टीम में मिचेल स्टार्क आए तो फिर टीम की बल्ले बल्ले हो जाएगी, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। एडन मारक्रम की कप्तानी वाली एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद के पास इस वक्त मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, फजलहक फारूकी और उमरान मलिक हैं। ये टीम भी काफी अच्छी बोली मिचेल स्टार्क केलिए लगाती हुई नजर आ सकती है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL 2024 Auction : इन​ खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, ऑक्शन में लगा देंगे आग!

IPL 2024 के Auction से पहले जान लीजिए सभी 10 टीमों का पूरा स्क्वाड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail