आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 41.66 की औसत से 125 रन बनाए हैं। जायसवाल इस सीजन अपने ओपनिंग साथी इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर का काफी अच्छी तरह से साथ निभा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स को अभी तक अच्छी शुरुआत दी है।
क्या बोले जायसवाल
यशस्वी जायसवाल को बटलर से काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है। जायसवाल ने घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनका मानना है कि इससे उन्हें आईपीएल में मजबूत शुरुआत करने में मदद मिली। उन्होंने पीटीआई से कहा कि ‘‘निश्चित तौर पर अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने से मुझे बहुत अधिक आत्मविश्वास मिलता है। मैंने कई बार अलग परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है और इससे मैंने आत्मविश्वास हासिल किया है।’’ वह बटलर के साथ पारी की शुरुआत करते हैं और उनसे इस 21 साल के खिलाड़ी पर काफी प्रभाव पड़ा है।
जोस ने मिली ये सीख
जायसवाल ने कहा कि ‘‘पावरप्ले में जोस भाई हमेशा कहते हैं कि हमारे पास अच्छे इरादे और क्रिकेट के अच्छे शॉट होने चाहिए। मैं केवल उनके कहे को मानने की कोशिश करता हूं। मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं जिससे मुझे अपने खेल को सुधारने में मदद मिल रही है।’’ इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि रॉयल्स पिछले सीजन की तरह ही प्रदर्शन करना चाहती है जब वह फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अच्छी चीज हमारी टीम का माहौल है। प्रत्येक को अपनी भूमिका पता है और वह उसका पालन करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी का एक ही लक्ष्य है और हम उसे हासिल करने के लिए एक दूसरे का पूरा समर्थन करते हैं। हम इस बार भी फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’ राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को खेलाना है।
(Inputs PTI)
यह भी पढ़े