Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'आप क्यों घुस रहे हो बीच में' विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुई थी ये बातें

'आप क्यों घुस रहे हो बीच में' विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुई थी ये बातें

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों के बीच हुई बहस के दौरान इन शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 03, 2023 8:04 IST, Updated : May 03, 2023 8:04 IST
Virat Kohli, Gautam Gambhir, IPL 2023, RCB vs LSG
Image Source : TWITTER/INDIA TV विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ये बाते

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर मैच खत्म होने के बाद आपस में भिड़ पड़े। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक कहा सुनी हुई। दरअसल ये मामला 10 अप्रैल को शुरू हुआ था। जब लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने बैंगलोर में हुए मुकाबले के बाद वहां बैठे फैंस को चुप रहने का इशारा किया था। उस दिन से ही गौतम गंभीर विराट कोहली के टारगेट पर थे। 

विराट ने लिया बदला

विराट ने भी फिर लखनऊ को उनके होम ग्रांउड पर हराकर कुछ ऐसा ही किया। लेकिन विराट ने फैंस की ओर इशारा करते हुए उन्हें कहा कि वह सभी उनके अपने हैं। वह उन्हें चुप रहने के लिए नहीं कहेंगे। इस दौरान विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक से भी भिड़ पड़े। विराट कोहली अपने इसी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पहले भी कई बार खिलाड़ियों से पिछली गलतियों का बदला लिया है। ऐसा ही कुछ इस मैच में देखने को मिला। मैच के बाद गौतम गंभीर विराट से भिड़ गए। दरअलस लखनऊ के खिलाड़ी काइल मेयर्स विराट कोहली से कुछ बाते कर रहे थे। उस दौरान गंभीर वहां पर आए और वह मेयर्स को अपने साथ ले गए। इसके बाद ही ये मामला शुरू हुआ। 

दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा गंभीर और विराट को अलग किया गया और बाद में मैच रेफरी द्वारा तीनों शामिल व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया। जहां कोहली और गंभीर पर उनकी मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया, वहीं नवीन-उल-हक ने मैच फीस का आधा हिस्सा भी गंवा दिया। जबकि इस घटना के बारे में कई सारी बाते की जा रही है, लेकिन अब डगआउट में मौजूद एक चश्मदीद ने पीटीआई से बात करते हुए घटनाओं के बारे में जानकारी दी है।

मेयर्स को क्यों साथ ले गए गंभीर

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में काइल मेयर्स और विराट कोहली आपस में बात कर रहे होते हैं, तब ही गंभीर वहां पर आते हैं और उन्हें अपने साथ ले जाते हैं। उस दौरान मेयर्स ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गाली क्यों दे रहे हैं और बदले में विराट ने सवाल किया कि वह (मेयर्स) उन्हें 'घूर' क्यों रहे थे? इससे पहले (अमित) मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट लगातार 10वें नंबर के बल्लेबाज नवीन-उल-हक को गाली दे रहे हैं। गौतम ने भांप लिया कि चीजें खराब हो सकती हैं, इसलिए उन्होंने मेयर्स को खींच लिया और उनसे बातचीत न करने के लिए कहा।

दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई ये बात

मैदान पर लड़ाई के चश्मदीद ने इस लड़ाई में क्या हुआ उस बारे में बताते हुए कहा कि, पहले गौतम ने पूछा 'क्या बोल रहा है बोल' और विराट ने जवाब दिया, 'मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं, आप क्यों घुस रहे हैं।' गौतम ने जवाब दिया, 'तूने अगर मेरे खिलाड़ी को बोला है, मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है और विराट ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, 'तो आप अपने परिवार को संभल के रखिए।' अलग होने से पहले गंभीर का आखिरी जवाब था, 'तो अब तू मुझे सिखाएगा।' लड़ाई के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच यही बाते हुई। इन दोनों के बीच साल 2013 में भी आईपीएल के दौरान लड़ाई हो चुकी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement