Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तानी करते हुए ठोकी फिफ्टी, फिर भी विराट कोहली पर आगबबूला हुए RCB के फैंस

कप्तानी करते हुए ठोकी फिफ्टी, फिर भी विराट कोहली पर आगबबूला हुए RCB के फैंस

विराट कोहली शानदार फिफ्टी ठोकने के बाद भी आरसीबी के फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Apr 20, 2023 17:25 IST, Updated : Apr 20, 2023 17:25 IST
Virat Kohli
Image Source : PTI Virat Kohli

IPL 2023, PBKS vs RCB: आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स की टीम के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली के हाथों में है। विराट ने आरसीबी के लिए फिर से पारी की शुरुआत करने उतरे। उन्होंने पावरप्ले से ही पंजाब के गेंदबाजों पर जमकर हमला करना शुरू कर दिया। इस मैच में विराट फिफ्टी बनाकर आउट हुए। लेकिन उनकी इस पारी के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

फिफ्टी के बाद भी ट्रोल हुए विराट

विराट कोहली ने इस मैच में 47 गेंद खेलकर 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं विराट की हाफ सेंचुरी की बात करें तो उन्होंने 40 गेंद में वो पूरी की। लेकिन विराट की पारी की एक खराब बात ये रही कि जितनी तेज उन्होंने अपनी पारी को शुरू किया वो वैसे ही अंत नहीं कर पाए। विराट की ये पारी काफी धीमी रही। इसी के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस उनकी इस पारी को सेल्फिश बता रहे हैं।

विराट मे बनाया रिकॉर्ड

खास बात यह भी थी कि इस मैच में वह आरसीबी की फिर से कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में 30 से अधिक का स्कोर बनाते ही एक ऐसा कीर्तिमान बनाया जो इससे पहले आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया। दरअसल विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 100 बार 30 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह इस लिस्ट में हालांकि टॉप पर तो पहले से ही हैं लेकिन अब वह यह खास शतक पूरा करने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

दोनों टीमों की Playing 11

पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (इम्पैक्ट प्लेयर), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, सुयश प्रभुडेसाई, वानिंदु हसारंगा, वायन पार्नेल, मोहम्मद सिराज।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement