आईपीएल 2023 में इस सप्ताह की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इस दौरान विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक शामिल खिलाड़ी थे और तीनों को मैच रेफरी द्वारा भारी जुर्माना लगाया गया। जहां कोहली और गंभीर ने अपनी पूरी मैच फीस गंवा दी, वहीं नवीन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया। आईपीएल अपने नियमों को लेकर काफी ज्यादा सख्त है और खिलाड़ियों पर आए दिन जुर्माने लगते रहते हैं।
कौन देगा ये पैसे
अगर देखा जाए, तो विराट कोहली को लगभग 1.07 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि गंभीर को कथित तौर पर प्रति मैच लगभग 25 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है और उन्होंने इतनी राशि गंवा दी है। लेकिन हर किसी से दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि यह पैसे कौन भरता है। दिलचस्प बात यह है कि कोहली वास्तव में इस मामले में अपना खुद का पैसा नहीं गंवाया है। हां, खिलाड़ी अपने जुर्माने का भुगतान नहीं करते हैं और भले ही हर फ्रेंचाइजी के साथ सिस्टम बदलता रहता है लेकन आरसीबी में खिलाड़ी इन जुर्माने का भुगतान नहीं करते हैं। अगर आरसीबी के किसी खिलाड़ी पर फाइन लगाया गया है तो इसका भुगतान फ्रेंचाइजी खुद करती है।
कोहली का आईपीएल वेतन INR 15 करोड़ है और उन्हें अपनी कमाई से एक पैसा भी नहीं देना होगा। फ्रेंचाइजी इसका बोझ उठाती है। आरसीबी के अधिकारी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने टीम के लिए अपने शरीर को दांव पर लगा दिया और हम उसका सम्मान करते हैं और एक अच्छे संबंध के रूप में हम उनके वेतन से जुर्माना नहीं काटते हैं। यह भी पता चला है कि गंभीर की मैच फीस का भुगतान भी उनकी लखनऊ फ्रेंचाइजी करेगी।
सभी टीमों के अलग नियम
यह प्रणाली कुछ फ्रैंचाइजी के लिए अलग-अलग होती है, लेकिन उनमें से अधिकतर खिलाड़ियों के वेतन से जुर्माने को काटने से बचते हैं। कुछ अन्य टीमों में, धीमी ओवर गति के मामलों में जुर्माने का पैसा खिलाड़ियों से भरवाया जात है। जहां तक व्यवस्था की बात है, बीसीसीआई एक टीम पर लगाए गए सभी जुर्माने के लिए चालान भेजता है और फ्रेंचाइजी इसके लिए बाध्य होती है और इसका भुगतान करती है। अब यह पूरी तरह से फ्रैंचाइजी पर निर्भर है कि वह खिलाड़ियों के वेतन से जुर्माना काटती है या इसे खुद वहन करती है।