Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट का कैच लेकर वेंकटेश ने पलटा मैच, अब इस मोमेंट को बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

विराट का कैच लेकर वेंकटेश ने पलटा मैच, अब इस मोमेंट को बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

विराट कोहली का शानदार कैच लपककर वेंकटेश अय्यर ने आरसीबी से मुकाबला छीन लिया।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Apr 27, 2023 18:49 IST, Updated : Apr 27, 2023 18:49 IST
Virat Kohli
Image Source : PTI Virat Kohli

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 200 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में आरसीबी की टीम सिर्फ 179 रन तक पहुंच पाई। इस मैच में एक समय आरसीबी के कप्तान विराट कोहली धीरे-धीरे अपनी टीम को जीत की ओर लेकर जा रहे थे। लेकिन वेंकटेश अय्यर ने उनका एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया। इसी कैच को लेकर अब वेंकटेश ने एक बड़ा बयान दिया है।

कोहली शानदार कैच पर हुए थे आउट

दरअसल, पारी के 13वें ओवर में कोहली ने आंद्रे रसल की शार्ट बॉल को उठाकर मारा। डीप मिड विकेट पर तैनात अय्यर ने भागते हुए अपने बाईं तरफ डाइव मारते हुए एक नीचा कैच दोनों हाथों से लपक लिया। अय्यर ने आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कोहली का कैच कोलकाता के लिए मैच बदलने वाला क्षण था। अय्यर ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि कैच बहुत फ्लेट था। मेरे पास सोचने के लिए समय नहीं था। यह मेरे हाथ में फंस गया। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने कैच लपक लिया क्योंकि विराट भाई जम चुके थे और उस समय उनका कैच लपकना हमारे लिए मैच बदलने वाला क्षण बन गया।

विराट के आउट होते ही फंसा मैच

विराट का विकेट गिरने के बाद बेंगलुरु की पारी का पतन शुरू हो गया। सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदू हसरंगा और दिनेश कार्तिक के विकेट जल्दी-जल्दी गिरे और बेंगलुरु 8 विकेट पर 179 रन तक ही पहुंच पाई। बेंगलुरु को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। अय्यर ने बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। कोलकाता ने इस सत्र में अय्यर को ज्यादातर इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर इस्तेमाल किया है। इसका मतलब है कि अय्यर ने कोलकाता के गेंदबाजी करने के दौरान ज्यादातर फील्डिंग नहीं की है।

अय्यर ने कहा कि मुझे मैदान पर लौटने की खुशी है मैंने पिछले कुछ समय से फील्डिंग नहीं की है। यह पांच-छह महीने बाद है कि मैंने दबाव वाली स्थिति में फील्डिंग की है। कोलकाता का अगला मुकाबला 29 अप्रैल को अपने मैदान ईडन गार्डन में गुजरात टाइटंस से होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement