Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ी

IPL 2023: उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ी

IPL 2023: केकेआर के खिलाड़ी उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया है। कोलकाता की टीम आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 04, 2023 15:26 IST, Updated : May 04, 2023 15:26 IST
Shardul Thakur and Umesh Yadav
Image Source : PTI Shardul Thakur and Umesh Yadav

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 47वें मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने होंगे। नितीश राणा की अगुवाई वाली केकेआर के लिए यह जीत जरूरी है क्योंकि वे अब तक 6 मैच हार चुके हैं और अब वे अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकते हैं। एक और हार उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। सीजन से पहले उनके कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट ने केकेआर को काफी ज्यादा परेशान किया है, जबकि मौजूदा सीजन में भी फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं।

इंजरी पर आई अपडेट

रिपोर्ट्स की माने तो शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव फिलहाल 100% फिट नहीं हैं। ठाकुर ने पिछला मैच कुछ मैचों के आराम के बाद खेला लेकिन वह बल्लेबाज के रूप में खेले। उन्होंने बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की जिससे कई सवाल खड़े हुए। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ठाकुर SRH के खिलाफ खेल में गेंदबाजी करेंगे या नहीं। हालांकि, वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

दूसरी ओर, उमेश यादव आखिरी बार 26 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेले थे और तब से मैदान से दूर हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, उनका यह मैच भी मिस करना तय है। फिलहाल दोनों खिलाड़ियों की चोटों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और यह टीम इंडिया के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टेस्ट टीम में चुना गया है। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों की इंजरी पर काम कर रहा है। ऐसे में केकेआर के लिए यह नुकसान हो सकता है।

KKR vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स : जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन/मनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अकील होसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement