Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, विरोधी टीम को अकेले कर सकते हैं चित

IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, विरोधी टीम को अकेले कर सकते हैं चित

IPL 2023: कई खिलाड़ी ऐसे हैं इस बार जो आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं और विरोधी टीमों की बखिया भी उढेड़ सकते हैं। आइए देखते हैं कौन से पांच खिलाड़ियों पर इस बार सभी की नजरें होंगी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Mar 26, 2023 13:56 IST, Updated : Mar 26, 2023 13:56 IST
शुभमन गिल चैंपियन टीम...
Image Source : PTI शुभमन गिल चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के साथ

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली हैं। खासतौर से उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक के बाद कई धुआंधार पारियों से धमाल मचाया है। इस सीजन में कुछ ऐसे युवा धुरंधर भी हैं जो पहली बार इस लीग में जलवा बिखेरते नजर आएंगे। 

जब 31 मार्च से आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के लिए 10 टीमों के बीच जंग शुरू होगी, तो क्रिकेट फैंस की नजरें कुछ खास खिलाड़ियों पर भी होंगी। जैसे-जैसे इस कैश रिच लीग की उल्टी गिनती करीब आ रही है वैसे ही इसके रोमांच का लेवल बढ़ता जा रहा है। हम इस खबर में इस लीग को धुआंधार बनाने वाले ऐसे ही कुछ पांच खिलाड़ियों की बात करेंगे। इसमें वो खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने पिछले सीजन में धमाल मचाया है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहली बार आईपीएल में उतरने वाले हैं।

जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

आतिशी विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स को अपना दूसरा खिताब जिताने के लिए बेताब होंगे। उन्होंने पिछले सीजन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इंग्लिश बल्लेबाज ने पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी और 17 मैचों में 863 रन बनाए थे। बटलर ने पिछले सीजन में चार शतक भी जड़े थे। पिछले साल उनके शानदार प्रदर्शन के बाद, सभी की निगाहें बटलर पर होंगी कि क्या वह इस साल अपने आक्रामक प्रदर्शन को बरकरार रख सकते हैं?

जोस बटलर

Image Source : PTI
जोस बटलर

शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)

पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल पर आईपीएल में भी सभी की नजरें होंगी। उन्होंने इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक जड़ा था, इसके अलावा इसी साल वनडे क्रिकेट में उन्होंने ताबड़तोड़ डबल सेंचुरी भी लगाई थी। गिल ने पिछले साल गुजरात टाइटन्स के लिए 483 रन बनाए थे और टीम को डेब्यू सीजन में ही पहला आईपीएल खिताब जीतने में मदद की थी। फाइनल मुकाबले में भी वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 रन बनाकर नाबाद रहे थे। गिल ने अपने मौजूदा फॉर्म के लिए काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इस साल वह चार शतक लगाकर वह शानदार व्हाइट बॉल क्रिकेटर के रूप में उभरे हैं।

हैरी ब्रूक

Image Source : AP
हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक (सनराइजर्स हैदराबाद)

इंग्लैंड के लिए खेल के सभी फॉर्मेट में अपनी कमाल की फॉर्म जारी रखने वाले हैरी ब्रूक पहली बार आईपीएल में भी जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। वह इस साल आईपीएल डेब्यू करेंगे। 24 वर्षीय इंग्लिश क्रिकेटर को 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए का बड़ा सौदा करते हुए अपने साथ जोड़ा है। वह टीम के लिए मध्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वह टी20 क्रिकेट में 148 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 99 मैचों में 2432 रन बना चुके हैं।

कैमरून ग्रीन

Image Source : GETTY
कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इडियंस ने इस सीजन में 17.5 करोड़ रुपए की भारी कीमत चुकाकर स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को अपने साथ जोड़ा है। ग्रीन भी इस साल अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। उनके आने से मुंबई का बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत हो गया है। उनकी आतिशी बल्लेबाजी किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 137 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत दौरे पर उन्होंने अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। साथ ही वह ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं।

माइकल ब्रेसवेल

Image Source : PTI
माइकल ब्रेसवेल

माइकल ब्रेसवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल भी पहली बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं। ब्रेसवेल ने 117 टी-20 मैच खेलते हुए 2,284 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 141 उनका बेस्ट स्कोर है। वह एक अच्छे गेंदबाज भी हैं और उन्होंने 40 विकेट भी झटके हैं। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने हाल ही में भारत के दौरे पर 78 गेंदों में 140 रनों की विध्वंसक पारी खेलते हुए सभी का दिल जीता था। साथ ही टी20 सीरीज में उन्होंने चार विकेट भी झटके थे। ऐसे में जैक्स की जगह टीम में आया यह खिलाड़ी आरसीबी के लिए जैकपॉट साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-

IPL के इतिहास में इन टीमों ने जीते सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2023: क्या शिखर धवन बदल पाएंगे पंजाब किंग्स की किस्मत? जानें टीम की ताकत और कमजोरियां

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement