आईपीएल 2023 दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग है। इस लीग ने न जानें कितने खिलाड़ियों के किस्मत को रातों-रात चमका दिया है। कई खिलाड़ी इस लीग में करोड़ों की सैलरी पर खेल रहे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी करोड़ों की सैलरी लेने के बाद भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। आइए आज टॉप पांच ऐसे खिलाड़ी की लिस्ट पर नजर डालें जिन्हें आईपीएल में मोटी रकम तो दी गई है, लेकिन ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
- बेन स्टोक्स (चेन्नई सुपर किंग्स)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले बेन स्टोक्स का इस साल आईपीएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें इस साल 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। 16.25 करोड़ की सैलरी लेने वाले स्टोक्स ने इस साल कुल 2 मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 107.14 की स्टाइक रेट से सिर्फ 15 रन बनाए हैं। वहीं इंजरी के कारण स्टोक्स सीएसके के लिए कुछ मैच मिस भी कर चुके हैं। फैंस को स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों से इस साल बड़ी उम्मीदे थी। फैंस उन्हें आने वाले सालों में सीएसके के कप्तान के रूप में भी देख रहे हैं। लेकिन लगातार उनका फ्लॉप प्रदर्शन सीएसके को भारी पड़ रहा है।
- सैम करन (पंजाब किंग्स)
आईपीएल इतिहास के महंगे खिलाड़ी सैम करन के लिए इस साल का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा है। पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हे इस साल हुए आईपीएल ऑक्शन में 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उनका प्रदर्शन और भी खराब हो गया है। उन्होंने इस साल खेले गए 5 मैचों में सिर्फ 77 रन बनाए हैं। वहीं 5 विकेट लिया है। सैम करन को उनके टी20 के प्रदर्शन के आधार पर इतनी मोटी रकम दी गई थी। लेकिन वह अब तक इसपर खरे नहीं उतर सके हैं।
- कैमरन ग्रीन (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल में 18.5 करोड़ रुपये में बिकने वाले ग्रीन ने अपने डेब्यू सीजन में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं। इन पांच मैचों में उन्होंने 49.50 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से तो रन बनाए हैं। लेकिन सिर्फ एक मैच में उनका बल्ला चल सका है। बाकी बचे चार मैच में वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे। इन पांच मैचों में वह गेंद से सिर्फ तीन ही विकेट ले सके हैं। ग्रीन जैसे दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी पर ऐसा प्रदर्शन सोभा नहीं दे रहा है।
- ईशान किशन (मुंबई इंडियंस)
इस साल भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस साल के लिए रिटेन किया था। ईशान किशन 15.25 करोड़ की आईपीएल फीस के साथ लगातार अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ बने हुए हैं। इस साल उन्होंने खेले गए पांच मैचों में अपनी टीम के लिए 169 रन बनाए हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज यह कुछ खास प्रदर्शन नहीं है।
- दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक चाहर को उनके टीम के कप्तान एमएस धोनी से भी कम ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। दीपक चाहर आईपीएल में सीएसके के लीड गेंदबाज हैं। लेकिन वह लगातार दूसरे सीजन इंजरी के कारण सीएसके के प्लेइंग 11 से बाहर हैं। पिछले साल वह अपनी इंजरी के कारण एक भी मैच नहीं खेल सके थे। वहीं इस साल वह सिर्फ दो मैच खेलने के बाद टीम के बाहर हो गए। सीएसके की टीम उन्हें पिछले साल से लेकर अब तक सिर्फ दो मैच खेलने के लिए 28 करोड़ रुपये दे चुकी है।