Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल इतिहास में इस खिलाड़ी ने की है सबसे ज्‍यादा कमाई, एमएस धोनी और विराट कोहली पीछे

आईपीएल इतिहास में इस खिलाड़ी ने की है सबसे ज्‍यादा कमाई, एमएस धोनी और विराट कोहली पीछे

IPL 2023 : आईपीएल का अब 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि आईपीएल में अब तक सबसे ज्‍यादा कमाई किस खिलाड़ी ने की है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 27, 2023 13:36 IST, Updated : Mar 27, 2023 13:36 IST
Virat Kohli and RCB
Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli and RCB

IPL 2023 Highest Earning Players in IPL : आईपीएल 2023 का रोमांच फिर से शुरू होने वाला है। सभी टीमों की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच रही है। 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होगा। इस बीच पूरी दुनिया के दिग्‍गज खिलाड़ी एक बार फिर से एक्‍शन में नजर आएंगे। पहला मुकाबला सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस बीच जब ऑक्‍शन हुआ तो टीमें ने अपनी अपनी पसंद के प्‍लेयर्स पर दिल खोलकर पैसा लगाया और काफी हद तक उन्‍हें अपनी टीम में शामिल भी कर लिया। आईपीएल के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं और अब 16वां सीजन होगा। लेकिन आईपीएल को इंडियन पैसा लीग भी कहा जाता है। यानी अगर टीमों को खिलाड़ी पसंद आ जाए तो वे उसे हर कीमत पर अपने साथ करने की कोशिश करती हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि आईपीएल के जो अभी तक 15 सीजन खेले गए हैं, उसमें सबसे ज्‍यादा कमाई किस खिलाड़ी ने की है और उस खिलाड़ी की कमाई है कितनी। तो चलिए आज आपको इसी के बारे में बताते हैं। 

Rohit Sharma

Image Source : PTI
Rohit Sharma

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने की है सबसे ज्‍यादा कमाई, इसके बाद एमएस धोनी और विराट कोहली का नंबर 

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी न तो एमएस धोनी हैं और न ही विराट कोहली। वे हैं मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा। मनीबॉल की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 178.6 करोड़ रुपये आईपीएल से कमाई कर चुके हैं। रोहित शर्मा पहले डेक्‍कन चाजर्स की ओर से खेलते थे, टीम ने जब दूसरे सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था, तब वे टीम में थे। इसके बाद वे मुंबई इंडियंस में आते हैं और कुछ ही समय बाद एमआई के कप्‍तान भी बन जाते हैं। आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा अब तक मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं, जो सबसे ज्‍यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जिस कप्‍तान और टीम ने सबसे ज्‍यादा आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्‍जा किया है, वे एमएस धोनी की टीम चेन्‍नईसुपरकिंग्‍स यानी सीएसके है। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में कमाई के मामले में भी एमएस धोनी रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। वे अब तक आईपीएल से 176.84 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं। एमएस धोनी पहले आईपीएल से लगातार चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए ही खेल रहे हैं, बीच में दो साल के लिए सीएसके को सस्‍पेंड कर दिया गया था, तब वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम में शामिल हुए थे, लेकिन दो साल जब टीम वापस आई तो फिर से इस टीम के कप्‍तान बने। 

MS Dhoni

Image Source : PTI
MS Dhoni

विराट कोहली आईपीएल में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर, इसके बाद सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा 
टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली भले आईपीएल में अभी तक एक भी खिताब न जीत पाए हों, लेकिन वे कमाई के मामले में रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली की कमाई की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार  वे 173.2 करोड़ रुपये हो चुकी है। विराट कोहली पहले आईपीएस से लेकर अब तक आरसीबी की ओर से ही आईपीएल खेल रहे हैं। पहले वे कप्‍तान थे, लेकिन आईपीएल 2022 से पहले उन्‍होंने खुद ही कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था, अब टीम की कमान फॉफ डुप्‍लेसी के हाथ में है। इसके बाद अगर चौथे सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो वे सुरेश रैना हैं, जो अब आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। उनकी कमाई अब तक 110 करोड़ रुपये के करीब है। वहीं इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिनकी कमाई करीब 109 करोड़ रुपये से कुछ ज्‍याादा की है। बीच में वे सीएसके के कप्‍तान बने थे, लेकिन जब टीम का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा तो खुद ही कप्‍तानी छोड़ने का ऐलान किया और एमएस धोनी कप्‍तान बन गए। अभी की बात करें तो रवींद्र जडेजा को एमएस धोनी से भी ज्‍यादा पैसे आईपीएल में सीएसके की टीम दे रही है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL 2023 : पहले मैच में ऐसी हो सकती है एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली CSK की प्‍लेइंग इलेवन

आईपीएल 2023 में आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी 

आईपीएल 2023 में सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement