Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकले सूर्यकुमार यादव, फाफ डु प्लेसिस को भी पछाड़ा

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकले सूर्यकुमार यादव, फाफ डु प्लेसिस को भी पछाड़ा

IPL 2023: सूर्याकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। उन्होंने 103 रनों की नाबाद पारी खेली।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: May 13, 2023 9:47 IST
Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2023 काफी ज्यादा रोमांचक हो गया है। अब तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा। सूर्या ने इस मुकाबले में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों पर 201.20 की स्ट्राइक रेट से 103 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्या के तूफान के सामने गुजरात का कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका। उन्होंने मैदान के हर कोने में बाउंड्री लगाई और अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। इस मैच में खेली गई पारी के बाद सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 3 में आ गए हैं।

सूर्या में आई चमक

सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले 5 मुकाबलों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है। मिस्टर 360 नाम से मशहूर सूर्या ने अपनी इन पारियों से दिखा दिया है कि वह दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज क्यों हैं। आईपीएल में सूर्या ने 12 मैचों में 43.54 की औसत से 479 रन बना लिए हैं। आईपीएल में खराब शुरुआत के बाद उन्होंने शानदार कमबैक किया है। वहीं अपनी टीम के जीत में भी वह अहम योगदान निभा रहे हैं। सूर्या का मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे संकेत हैं। उनकी टीम यही चाहेगी कि वह अपने इस फॉर्म को बनाए रखे और अपनी पारियों से उन्हें लगातार मुकाबले जिताते रहे।

पिछली पांच पारियों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

  • 103* बनाम गुजरात टाइटंस
  • 83 बनाम आरसीबी
  • 26 बनाम सीएसके
  • 66 बनाम पंजाब किंग्स
  • 55 बनाम राजस्थान रॉयल्स

सूर्या ने फाफ को पछाड़ा

सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस वक्त फाफ डु प्लेसिस 576 रनों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन सूर्या से वह एक मामले में काफी ज्यादा पीछे हैं। सूर्या ने इस वक्त 479 रनों के साथ तीसरे नंबर पर तो हैं, लेकिन उन्होंने इतने सारे रन 190.83 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इतने ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाना और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर होना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है। फाफ भले ही इस लिस्ट को लीड कर रहे हैं, लेकिन उनका भी स्ट्राइक रेट 157.80 का ही हैं। ऐसे में सूर्या उनसे कहीं ज्यादा आगे हैं। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 65 में भी किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट इतना ज्यादा नहीं हैं। सूर्या अगर ऐसे ही फॉर्म में रहे तो वह जल्द फाफ को भी रनों के मामले में पछाड़ देंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement